Bihar News: सब्जी में तेल विवाद बना मौत का सबब, पति ने पत्नी को दिया जहर, बेटी बनी गवाह
एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक पति ने अपनी अधेड़ उम्र की पत्नी को ज़हर देकर 'मौत के घाट उतार' दिया।
Bihar News: एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक पति ने अपनी अधेड़ उम्र की पत्नी को ज़हर देकर 'मौत के घाट उतार' दिया। इस 'सनसनीखेज' मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक किरण देवी के शव को 'पोस्टमार्टम' के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। घटना रोहतास ज़िले के नटवार थाना क्षेत्र के बलिया गांव का है।
पुलिस ने आरोपी विनोद राय को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके घर से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह 'हैवानियत' सिर्फ़ दो दिन पहले सब्जी में तेल डालने को लेकर हुए मामूली विवाद की वजह से हुई। इसी छोटी सी बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि विनोद राय ने अपनी पत्नी को ज़हर देकर हमेशा के लिए 'ख़ामोश' कर दिया।
इस 'ख़ूंरेज़' मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक किरण देवी और आरोपी विनोद राय की अपनी बेटी रिया कुमारी ने ही अपने पिता के खिलाफ अपनी माँ की हत्या का आरोप लगाते हुए नटवार थाने में 'शिकायत दर्ज' कराई है। पुलिस अब शव का 'पोस्टमार्टम' करा रही है और मामले की गहनता से 'छानबीन' में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों के विकराल रूप और उसके दुखद अंजाम को उजागर कर दिया है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार