Love-marriage-betrayal:फेसबुक वाला प्रेमी निकला धोखेबाज! मोहब्बत, निकाह और फिर '2 मिनट में आता हूं' कहकर गायब

Love-marriage-betrayal:सोशल मीडिया पर रिश्तों की शुरुआत अब सवालों के घेरे में है...क्योंकि क्लिक से बना प्यार अक्सर हकीकत की ज़मीन पर दम तोड़ देता है।...

फेसबुक पर प्यार और शादी का वादा...- फोटो : social Media

Love-marriage-betrayal:चंद्रावती को क्या पता था कि सोशल मीडिया पर मिला प्यार उसकी ज़िंदगी को यूँ दर्द और धोखे के अंधे कुएं में धकेल देगा। दरभंगा की गलियों में वो पिछले तीन दिनों से सिर्फ इंसाफ़ की भीख मांग रही है, आंखों में आस और दिल में टूटा हुआ यक़ीन लेकर। युवति झारखंड की रहवासी है।

11 जुलाई को फेसबुक पर मुलाकात हुई थी समस्तीपुर के आशीष यादव से।कुछ ही दिनों में मैसेज और चैट का सिलसिला मोहब्बत में तब्दील हो गया। 24 जुलाई को दोनों ने देवघर जाकर शादी रचा ली — मंदिर में फेरे, वादे और साथ जीने-मरने की कसमें।

27 जुलाई को आशीष उसे लेकर दरभंगा पहुंचा, जहां लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे।लेकिन फिर आया 2 अगस्त, जो चंद्रावती की ज़िंदगी का सबसे काला दिन बन गया।आशीष बोला कि "2 मिनट में आता हूं"..और फिर वो गायब हो गया, जैसे कभी था ही नहीं।

मोबाइल स्विच ऑफ, कोई पता नहीं, कोई खबर नहीं।चंद्रावती अब सिर्फ इतना जानती है कि आशीष समस्तीपुर जिले का रहने वाला है।उसने भरोसा दिया था कि वह अपने घरवालों को मना लेगा और फिर उसे अपने गांव ले जाएगा।

पर शादी के वादों की वो माला अब बिखर चुकी है।परेशान, टूटी हुई चंद्रावती जब दरभंगा की सड़कों पर अकेली भटकती मिली, तो डायल 112 की पुलिस टीम ने उसे सहारा दिया और महिला थाना को सौंपा। महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी के अनुसार पीड़िता से पूछताछ की जा रही है, युवक के फेसबुक प्रोफाइल की जांच जारी है। जैसे ही कोई सुराग मिलता है, तुरंत क़ानूनी कार्रवाई होगी।

अब सवाल ये है कि क्या फेसबुक पर प्यार जताने वाला ये शख्स कभी क़ानून के सामने भी अपने गुनाह का इक़बाल करेगाा चंद्रावती की मोहब्बत महज एक ‘2 मिनट’ की कहानी बनकर रह जाएगी? सोशल मीडिया पर रिश्तों की शुरुआत अब सवालों के घेरे में है...क्योंकि क्लिक से बना प्यार अक्सर हकीकत की ज़मीन पर दम तोड़ देता है।