Bihar Murder: हत्या से फिर दहला बिहार, दिनदहाड़े गोलियों की गूंज से सहमें लोग, मर्डर से इलाके में सनसनी

Bihar Murder:पुलिस के अपराध पर नकेल कसने के दावों के बीच बिहार में फिर दिनदहाड़े हत्या हुई है।...

हत्या से फिर दहला बिहार- फोटो : reporter

Bihar Murder: बिहार में अपराधियों का मनोबल टूटता नजर नहीं आ रहा है। बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है।उस समय दहशत का माहौल फैल गया जब एक व्यक्ति को उसके ही घर के दरवाजे पर गोली मार दी गई। घटना सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव का है। मृतक की पहचान विक्रमा सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, चेहरे पर गमछा बांधकर एक युवक विक्रमा सिंह के घर पहुंचा। दरवाजे पर मौजूद विक्रमा सिंह को देखते ही आरोपी ने नजदीक से गोली दाग दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। गोली लगते ही विक्रमा सिंह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

गोली चलने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की खबर से इलाके में सनसनी का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए पुलिस पड़ताल कर रही है। हत्या में शामिल आरोपी की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि"आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के परिजनों के बयान पर FIR दर्ज की जा रही है।"

इलाके में हत्या के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

रिपोर्ट- रंजन कुमार