Bihar Crime:अपराधियों का आतंक, फिनो पेमेंट बैंक CSP संचालक पर हमला, पैसे और मोबाइल लूटकर बदमाश फरार

Bihar Crime: बिहार में अपराध की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं और जनता के बीच चिंता का विषय बन गई हैं।...

फिनो पेमेंट बैंक CSP संचालक पर हमला- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में अपराध की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं और जनता के बीच चिंता का विषय बन गई हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी का है, जहाँ अपराधियों ने एक बार फिर CSP संचालक को निशाना बनाया। घटना परिहार थाना क्षेत्र के सूतिहारा और बारा के बीच हुई।

जख्मी की पहचान परिहार के बारा निवासी उदय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, उत्तम सूतिहारा चौक पर फिनो पेमेंट बैंक का CSP संचालित करते हैं। मंगलवार की शाम जैसे ही उत्तम अपना सेंटर बंद कर मोटरसाइकल से घर लौट रहे थे, पास में रखा पैसे और मोबाइल से भरा बैग अपराधियों ने छीन लिया और फरार हो गए।

जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिहार विधायक गायत्री देवी अस्पताल पहुँची और जख्मी से हालचाल जाना। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस निश्चित रूप से अपराधियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करेगी।”

पुलिस अध्यक्ष अमित रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस उपाधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। लूट की घटना के दौरान अपराधियों के भागने के क्रम में हुई दुर्घटना में एक की मौत की पुष्टि भी की गई है। पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

घटना ने स्थानीय लोगों में भय पैदा कर दिया है। लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से जल्द निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

अविनाश कुमार की रिपोर्ट