Bihar Crime: मामूली विवाद में गोलीबारी, दो युवक जख्मी, इलाके में दहशत
Bihar Crime: आपसी रंजिश ने 'ख़ूनी खेल' का रूप ले लिया, जहाँ दो युवकों को गोली मारकर 'जख़्मी' कर दिया गया। ....
Bihar Crime: सीतामढ़ी ज़िले के पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी में शुक्रवार देर शाम आपसी रंजिश ने 'ख़ूनी खेल' का रूप ले लिया, जहाँ दो युवकों को गोली मारकर 'जख़्मी' कर दिया गया। यह 'वारदात' उस वक़्त हुई जब दो युवक आपस में झगड़ रहे थे और घर जाने के दौरान उन्हें गोली लग गई। इस 'सनसनीखेज' घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
'जख़्मी' युवकों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी, वार्ड नंबर 9 निवासी मोहम्मद अकबर अली के पुत्र मोहम्मद असजद और उसी वार्ड के मोहम्मद ओबैद अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र नसद रज़ा के रूप में हुई है। 'जख्मी' हालत में दोनों युवकों को उनके परिजनों ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहाँ एक युवक के शरीर से गोली निकाली गई।
मामले को लेकर सीतामढ़ी के एसपी अमित रंजन ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद का नतीजा मालूम होती है। शुरुआती जाँच में यह भी सामने आया है कि गोली चलाने वाला युवक शराब के नशे में था। फ़िलहाल, घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर गहन 'छानबीन' कर रही है। एसपी ने ज़ोर देकर कहा कि जो भी 'दोषी' पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त 'कार्रवाई' की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर हथियारबंद अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस और शराब के नशे में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द 'आरोपी' की 'गिराफ़्तारी' का दावा कर रही है।
अविनाश कुमार की रिपोर्ट