Bihar Crime: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, सप्लायर समेत तीन गिरफ्तार, बंदूक, कट्टा और कारतूस बरामद
Bihar Crime: सीतामढ़ी जिला पुलिस ने 48 घंटे के विशेष छापेमारी अभियान में सीतामढ़ी और शिवहर जिले के अलग-अलग इलाकों में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।
Bihar Crime: सीतामढ़ी जिला पुलिस ने 48 घंटे के विशेष छापेमारी अभियान में सीतामढ़ी और शिवहर जिले के अलग-अलग इलाकों में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन लोगों की गिरफ्तारी, बंदूक, देशी कट्टा और कारतूस की बरामदगी के साथ-साथ हथियार बनाने के उपकरण और ग्राहक-सप्लायर की डायरी भी जब्त की गई है।
पुनौरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सदर वन राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसपी अमित रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि पुनौरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण हो रहा है।
सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बनाई गई।
पुलिस टीम ने पिछले दो दिनों से पुनौरा और रीगा थाना क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया।पुनौरा के रंजीतपुर और रीगा थाना के गिरमिसानी गांव से दो सप्लायर्स को गिरफ्तार किया गया।दोनों की निशानदेही पर हथियार बरामद किए गए।
इसके बाद पुलिस ने शिवहर जिले से एक हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से हथियार बनाने वाले उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की गई।2 बंदूक और 1 देशी कट्टा,कई जिंदा कारतूस, हथियार बनाने के औज़ार,ग्राहकों और सप्लायर्स की डायरी,कुरियर से मंगाए गए हथियार मांग के दस्तावेज बरामद किया गया।
एसडीपीओ के मुताबिक, इस नेटवर्क में कुल 6 लोग शामिल हैं, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है।
शेष की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बरामद डायरी और दस्तावेजों से इस गिरोह के ग्राहकों की पहचान भी की जा रही है।
इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध हथियार कारोबार की जड़ें गहरी हैं, जो अपराध को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अब पुलिस की अगली चुनौती है कि पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर कानूनी शिकंजे में कस दिया जाए।
रिपोर्ट- अविनाश कुमार