Bihar Crime: बीवी के इश्क में खून-खराबा, प्रेमी ने चाकू घोंपा, पति ICU में भर्ती

Bihar Crime:शौहर का इल्जाम है कि उसकी बीवी का पहले से ही किसी दूसरे शख्स से इश्क चल रहा था, और उसी वजह से वह कुछ वक्त से अपने मायके में रह रही थी।...

बीवी के इश्क में खून-खराबा- फोटो : Meta

Bihar Crime: इश्क, बेवफाई और खूनी साजिश,एक पति के ऊपर ऐसा हमला हुआ जिसने रिश्तों की हकीकत को खौफनाक बना दिया।सद्दाम हुसैन,  सिवान के नवलपुर मोहल्ले  के इस्लामिया नगर का रहने वाला, गुरुवार को अपनी पत्नी नंदनी खातून और दो साल के बेटे से मिलने ससुराल पहुँचा। लेकिन उसे क्या मालूम था कि वहां उसका इंतेजार प्यार नहीं, खून करने वालों ने किया है।

पीड़ित सद्दाम का इल्जाम है कि उसकी बीवी का पहले से ही किसी दूसरे शख्स से इश्क चल रहा था, और उसी वजह से  कुछ वक्त से अपने मायके में रह रही थी। सद्दाम जब मासूम बेटे से मिलने पहुँचा, तो पहले से मौजूद बीवी का आशिक उस पर टूट पड़ा और सीधा चाकू से वार किया गया।

किसी तरह से सद्दाम वहां से जान बचाकर भागा, मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।सद्दाम के मुताबिक, तभी बीवी का भाई भी सामने आया और लाठी से उसके सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

खून से लथपथ सद्दाम को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।

इस वक्त सद्दाम जिदगी और मौत के बीच झूल रहा है, और उसकी मां-बाप, रिश्तेदार सब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की खबर मिल चुकी है। पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपी की तलाश शुरू की जाएगी।

 जांच जारी है, लेकिन कई सवाल भी खड़े हैं कि क्या इस्लामिया नगर में इश्क़ का गुनाह अब खून की कीमत मांगता है?क्या एक बाप अपने बेटे से मिलने गया था या मौत से मिलने?

अब देखना ये है कि सिवान पुलिस इस लव-क्राइम की फाइल को कितनी तेज़ी से निपटाती है  या फिर ये केस भी अदालत की चौखट पर दम तोड़ता रहेगा।फ़िलहाल, सद्दाम पटना के अस्पताल में है.और इंसाफ इंतजार में...

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज