Bihar Crime: बिहार से अपहृत छात्रा का शव यूपी से बरामद , पहचान होते ही गांव में मचा कोहराम

Bihar Crime:दो जुलाई को स्कूल जाने के दौरान लापता हुई नाबालिग छात्रा का शव उत्तर प्रदेश के सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया गया, जिससे परिवार और गांव में मातम छा गया।

बिहार से अपहृत छात्रा का शव यूपी से बरामद - फोटो : reporter

 Bihar Crime: सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र से लापता खुशी कुमारी की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दो जुलाई को स्कूल जाने के दौरान लापता हुई नाबालिग छात्रा का शव गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया गया, जिससे परिवार और गांव में मातम छा गया।

मृतका की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के बडगांव के घुघा टोला निवासी शिवजी सिंह की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है, जो बडगांव के मध्य विद्यालय में पढ़ती थी। दो जुलाई की सुबह 9 बजे वह स्कूल गई थी, लेकिन छुट्टी के बाद घर वापस नहीं लौटी। पहले तो परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की, फिर तीन जुलाई को जब परिजन स्कूल पहुंचे, तो खुशी का स्कूल बैग कक्षा में मिला, लेकिन बच्ची का कोई अता-पता नहीं था।

शिक्षकों ने बताया कि वह बैग छोड़कर कहीं चली गई थी। इसके बाद मां आरती देवी ने मैरवा थाने में गुमशुदगी का आवेदन दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिजनों की चिंता बढ़ती गई। गुरुवार को शाम 5 बजे के करीब यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ। शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही परिजनों ने शव की पहचान खुशी कुमारी के रूप में की।

बनकटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं सीवान की मैरवा पुलिस मामले में गहराई से छानबीन में जुट गई है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह अपहरण, हत्या या आत्महत्या का मामला है।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। एक मासूम की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

सवाल यह है कि स्कूल के समय के दौरान छात्रा कैसे और क्यों गायब हुई? स्कूल प्रशासन की क्या भूमिका रही? और बच्ची उत्तर प्रदेश कैसे पहुंची?पुलिस के अनुसार, हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया जा रहा है।

रिपोर्ट- परवेज महमूद