शराब तस्करी करते 'दारोगा' गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर करता था फर्जीवाड़ा, पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शराब तस्करी के नए नए तरीकों को इजाद कर रहे तस्करों ने अब पुलिस की वर्दी पहनकर ही पुलिसवालों को धोखा देने की कोशिश की है. पटना में गिरफ्तार हुआ एक फर्जी दारोगा से पुलिस को शराब मिली है.
Bihar Crime News: शराबबंदी को सफल बनाने की जिस जिम्मेदारी को पुलिस ने संभाल रखा है उसी पुलिस को वर्दी पहनकर धोखा देते एक फर्जी दारोगा पटना में गिरफ्तार हुआ है. फर्जी दारोगा को विदेशी शराब की खेप के साथ पकड़ा गया है. साथ ही फर्जी दारोगा द्वारा रचे गए षड्यंत्र और अब तक के इसके आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगाल रही है.
फर्जी दारोगा को पकड़ने में पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता से एक बड़े अपराधिक षड्यंत्र का खुलासा हुआ है. साथ ही शराबबंदी के बावजूद भी राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार धरल्ले से जारी है और तस्कर कैसे पुलिस की वर्दी पहनकर धांधली करते हैं उसका भी खुलासा हुआ है.
पटना उत्पाद विभाग की टीम ने NMCH कॉलेज के समीप से पुलिस लिखे वाहन की जांच की। वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. वही पुलिस की वर्दी में एक दारोगा को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान छपरा निवासी रवि किशन के रूप में हुई है. वह इसके पूर्व में भी आरा में पुलिस की वर्दी में ही शराब की तस्करी करते गिरफ्तार हो चुका है. इसके बावजूद भी अवैध शराब की तस्करी करने से आरोपी बाज नही आ रहा है.
2000 में पुलिस की वर्दी
मामले की छानबीन में पता चला कि गिरफ्तार दारोगा फर्जी रवि किशन पुलिस की वर्दी 2000 रुपये में पटना पुलिस मुख्यालय के समीप से खरीदा था. उसने बताया कि कर्ज में डूबे होने के कारण वह शराब की तस्करी में लगा हुआ है. उत्पाद विभाग की टीम फर्जी दारोगा से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पटना से अनिल और रजनीश की रिपोर्ट