सुकेश चंद्रशेखर ने मस्क को जेल से दिया अरबों के निवेश का ऑफर तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया अपना 'बड़ा भाई'

दिल्ली के मंडोली जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है.सुकेश ने जेल से एलन मस्क को एक चिट्ठी भेजी 2 बिलियन डॉलर निवेश करने का प्रस्ताव रखा है.

सुकेश चंद्रशेखर ने मस्क को जेल से दिया अरबों के निवेश का ऑफर तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया अपना 'बड़ा भाई'

N4N डेस्क:  दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर चर्चा में है. न केवल चर्चा में बल्कि समाचार की सुर्ख़ियों में आ गया है.दरअसल जेल से ही सुकेश चंद्रशेखर ने एलॉन मस्क के नाम एक चिट्ठी लिखी है.इस चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने मस्क को My Man कहते हुए उसे डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) की अगुवाई करने के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने मस्क की कंपनी 'X' में 2 बिलियन डॉलर निवेश करने का प्रस्ताव रखा है.


क्रिप्टो करेंसी की सफलता पर मस्क को बधाई

सुकेश ने अपनी चिट्ठी की शुरुआत में मस्क को उनके क्रिप्टो करेंसी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) के लिए बधाई दी है. साथ ही यह ही अभी लिखा है की उनकी क्रिप्टो करेंसी डिजिटल दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकती है.चिट्ठी में आगे सुकेश ने लिखा, "मैंने सुना है कि आप X के लिए निवेश बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, और इस मौके को मैं छोड़ना नहीं चाहता." सुकेश ने मस्क से कहा कि वह 1 बिलियन डॉलर का निवेश अभी और अगले साल 1 बिलियन डॉलर का और निवेश करेंगे, जिससे कुल मिलाकर 2 बिलियन डॉलर का निवेश हो जाएगा.


टेस्ला में निवेश

सुकेश ने यह भी बताया कि उसकी कंपनी LS Holdings पहले से ही टेस्ला के शेयरों में निवेश कर चुकी है और इससे अच्छे लाभ कमाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी Speed Gaming Corp. का भी जिक्र किया, जो ऑनलाइन गेमिंग और स्पोर्ट्स बेटिंग में शीर्ष 25 कंपनियों में शामिल है.


जैकलीन का भी जिक्र

चिट्ठी में सुकेश ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का भी उल्लेख किया, और बताया कि X जैकलीन का पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो उसके लिए व्यक्तिगत रूप से भी मायने रखता है. साथ ही, उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना 'बड़ा भाई' कहा और मस्क का धन्यवाद किया कि वह ट्रंप का समर्थन करते हैं.


खुद के आरोपों को बताया साजिश

वही चिट्ठी के अंत में, सुकेश ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को एक राजनीतिक साजिश करार दिया और दावा किया कि जो घोटाला आरोप उनके खिलाफ लगाया गया है, वह उनके सालभर के शॉपिंग बजट से भी कम है. उन्होंने कहा, "मुझे बिना कारण जेल में रखा गया है और अब तक मेरे खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हो पाया है.


विदित हो की यह पहली बार नहीं है जब जेल की सलाखों के पीछे से ठगी के आरोपों में कैद सुकेश चंद्रशेखर ने इस तरह का पब्‍ल‍िकली ऑफर दिया हो. इससे पहले भी सुकेश जेल से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को च‍िट्ठी ल‍िखकर ऑफर देकर सुर्खिया बटोर चूका है. 

Editor's Picks