Bihar Crime:अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की पहली ईंट रखने वाले दिवंगत कामेश्वर चौपाल के पटना स्थित घर में हुई भीषण चोरी

Patna Crime:राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थायी सदस्य रहे कामेश्वर चौपाल के राजधानी स्थित घर से 50 लख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली गई है.

Bihar Crime:अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की पहली ईंट रखने वाले दिवंगत कामेश्वर चौपाल के पटना स्थित घर में हुई भीषण चोरी
दिवंगत कामेश्वर चौपाल के पटना स्थित घर में हुई भीषण चोरी- फोटो : Google

N4N डेस्क : राजधानी पटना में पुलिस के तमाम दावो के उलट चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है. इसी क्रम एक बार फिर चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल के पटना के बेउर इलाके के न्यू महावीर कॉलोनी स्थित घर में भीषण चोरी हुई है। चोरों ने घर से कैश,जेवर समेत एक मुकुट भी चोरी कर लिया है.बकौल परिजनों के लगभग 50 लाख  मूल्य की संपत्ति पर चोरो ने हाथ साफ़ कर दिया है.घटना के वक्त परिजन कामेश्वर चौपाल के श्राद्धकर्म खातिर सुपौल जिले में स्थित अपने पैतृक गाव गए हुए थे.परिजनों के पटना लौटने पर इसकी जानकारी हुई. घटना की सूचना पर बेउर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. मामले में अग्रतर क़ानूनी कार्रवाई चल रही है. 

छह फरवरी को दिल्ली में हुआ था निधन

विदित हो कामेश्वर चौपाल का जन्म सुपौल जिले कमरैल गांव में हुआ था। 9 नवंबर 1989 को अयोध्या के श्रीराम मंदिर के शिलान्यास श्रीराम मंदिर की चौपाल ने पहली ईंट रखी थी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं विधान परिषद के पूर्व सदस्य कामेश्वर चौपाल का 6 फ़रवरी की दरमियानी रात दिल्ली के  सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.कामेश्वर चौपाल पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे. घटना के बाबत कामेश्वर चौपाल की पुत्रवधू मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए कमरैल गांव गए थे. पिछले कई दिनों से पटना स्थित घर बंद था. देर रात हम लोग सुपौल से बेउर इलाके के न्यू महावीर कॉलोनी घर लौटे। तब चोरी का पता चला. पुलिस को सुचना दे दी गई है. 

उठ रहे सवाल

बता दे की दिवंगत कामेश्वर चौपाल का घर राजधानी पटना के  बेउर थाना के समीप स्थित न्यू महावीर कॉलोनी में स्थित है. सघन पेट्रोलिंग के दावों के बीच थाने के नजदीकी कॉलोनी के घर में इस्तनी भीषण चोरी ने खाकी के दावों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. 



Editor's Picks