Murder in Patna : पटना के बाढ़ में 'ट्रिपल मर्डर' से हड़कंप, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट,एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस कर रही जांच

Triple murder in Patna
Triple murder in Patna- फोटो : news4nation

Murder in Patna : पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत थंभा और बाजितपुर गांव के बीच हिंसक झड़प में पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक बच्चा और एक युवक घायल है। सभी के शरीर पर चाकू लगने के निशान है। मृतक की पहचान मनीष कुमार, कंचन कुमारी और सुजीत कुमार के तौर पर हुई है।


मृतक दंपति के परिजन संजय यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बेटे, पुतोह और एक बच्चे के शरीर पर चाकू लगने के कई निशान थे। पुतोह की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी वहीं बेटे की मृत्यु अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। वही बच्चा खतरे से बाहर है उसके भी सर में चाकू लगने के निशान है। किसने इस घटना को अंजाम दिया इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है।


फुलेलपुर निवासी मृतक सुजीत कुमार के परिजन ने बताया कि गांव के ही एक युवक नवीन कुमार संध्या के समय घर से बुलाकर ले गए थे। वह दिल्ली में काम करता था। नवीन कुमार की मां ने हमलोगों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। गांव में मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।


एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं मृतक दंपति के घर पर लगा दो मोटरसाइकिल पाया गया। जिसमें खून के निशान थे लेकिन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त नहीं था। जिसके बाद फुलेलपुर निवासी घायल युवक नवीन कुमार ने पूछताछ में बताया कि 4 से 5 लोग मिलकर हत्या की नीयत से अपने ही गांव की सुजीत कुमार को लेकर थंभा और बाजितपुर गांव के बीच लेकर गए थे। उसी दौरान थंभा निवासी दंपति अपने बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। दावा किया जा रहा है कई युवक मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं इसके बाद उन्होंने सुजीत कुमार की पहचान कर ली, जिसके बाद वह रूककर बीच बचाव करने लगे। उसी दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई। 


दंपति समेत पांच लोग चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी रास्ते से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने दंपति के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचकर दंपति और उसके बच्चे को सीएचसी बख्तियारपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं नवीन कुमार का मोबाइल घटनास्थल से बरामद हुआ है. उसके द्वारा पूछताछ में दी गई जानकारी संदेहास्पद प्रतीत होती है। मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड जांच कर रही है। इस मामले में संलिप्त फुलेलपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।


बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks