Vaishali Accident:वैशाली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, 4 की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Vaishali Accident: वैशाली में में एक बेकाबू ट्रक ने 6 लोगों को रौंद दिया, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ..

Vaishali Accident:एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बेकाबू ट्रक ने 6 लोगों को रौंद दिया, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मुजफ्फरपुर और वैशाली के बीच फकुली थाना क्षेत्र में हुई।
घटना मंगलवार की शाम को घटी, जब ट्रक ने पहले दो बाइक सवारों को कुचल दिया, जिनमें से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुणाल कुमार और धीरज कुमार उर्फ नीरज के रूप में हुई है। इसके बाद ट्रक ने आगे बढ़ते हुए वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र में मौना चौक पर एक वृद्ध महिला और उसके बेटे को कुचला। इस घटना में वृद्ध महिला कृष्णा देवी की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
इस दुर्घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पहले गोरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर लालगंज-फकुली सड़क मार्ग और गोरौल-सरैंया सड़क मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को समझाया कि वे जाम हटाएं।
ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार