Bihar Crime: खुशियों की महफिल में खूनी खेल, वरमाला के दौरान मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, बारातियों पर लाठी-डंडों और कुर्सियों से हमला, तीन घायल
Bihar Crime:एक शादी समारोह उस वक्त जंग के मैदान में तब्दील हो गया, जब वरमाला की रस्म के दौरान मामूली सी बात पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।...
Vaishali: जिले के राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरारी गांव में एक शादी समारोह उस वक्त जंग के मैदान में तब्दील हो गया, जब वरमाला की रस्म के दौरान मामूली सी बात पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह खौफनाक घटना 8 मई को हुई, जब पटना जिले के बख्तियारपुर रानी सराय से संतोष साह की बारात उनके ससुराल, बरारी गांव पहुंची थी।
वरमाला की रस्म चल रही थी, और इस खुशनुमा पल को कैमरे में कैद करने के लिए कुछ बराती अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें ले रहे थे। इसी दौरान, गांव के कुछ स्थानीय लड़कों ने उन पर आपत्ति जताई और उन्हें फोटो खींचने से मना कर दिया। बस, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि बाराती और सराती (लड़की पक्ष के लोग) आपस में भिड़ गए और स्थिति बेकाबू हो गई।
इस हिंसक झड़प में दूल्हे के तीन करीबी रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दूल्हे का मझला भाई रवि साह, चचेरा भाई धर्वेद कुमार और मौसेरा भाई दीपक कुमार शामिल हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज फिलहाल पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
इस पूरी घटना का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग दो-तीन युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीट रहे हैं। उन पर ताबड़तोड़ कुर्सियां बरसाई जा रही हैं, और मारपीट में लाठी-डंडों के साथ-साथ रसोई में इस्तेमाल होने वाले छनौते (कलछुल) तक का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इस हिंसक घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह घटना वैशाली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार