क्या फायदा ऐसे मर्द का! पहली पत्नी से नहीं हुआ बच्चा तो युवक ने की एक और शादी, दूसरी पत्नी ने चाकू से काट दिया पति का गुप्तांग

पहली पत्नी से बच्चा नहीं हुआ तो युवक ने दूसरी शादी की, लेकिन उससे भी बच्चा नहीं हुआ तो दूसरी बीबी ने पति का गुप्तांग ही काट दिया.

Woman chops off husbands genitals- फोटो : news4nation

 Woman chops off husbands genitals: एक अजीबोगरीब मामले में पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने पति का गुप्तांग काट दिया. पुलिस ने रविवार को बताया कि यूपी के अमेठी के जगदीशपुर इलाके में घरेलू विवाद के दौरान एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति का गुप्तांग काट दिया। यह घटना शनिवार रात फसनगंज कचनाव गाँव में हुई.


पीड़ित अंसार अहमद (38) पर उसकी दूसरी पत्नी नाज़नीन बानो ने पारिवारिक लड़ाई के दौरान हुई गरमागरम बहस के दौरान चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमले में उसने उसके गुप्तांग काट दिए। अहमद की दो पत्नियाँ थीं, सबेजूल और नाज़नीन बानो, और दोनों ही शादियों से उसकी कोई संतान नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस कारण घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे।


उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अहमद को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उन्नत इलाज के लिए रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेफर कर दिया गया। 


जगदीशपुर के थाना प्रभारी राघवेंद्र ने बताया कि नाज़नीन को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।