Earthquake Today: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.2 रही तीव्रता, यहां रहा केंद्र
Earthquake Today: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake Today: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र म्यांमार था। भूकंप का केंद्र म्यांमार का बर्मा बताया जा रहा है। तेज झटके से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया।
भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि लोगों ने भूकंप के झटके रह रहकर महसूस किए। जानकारी अनुसार पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और मध्य प्रदेश सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
अचानक आए भूकंप से लोगों में दहशत फैल गया। लोग आनन फानन में अपने घरों से बाहर निकल गए। बड़े बिल्डिंगों और ऑफिसों में मौजूद लोग आनन-फानन में बाहर आए। बताया जा रहा है कि भूकंप का असर भारत में कम था। हालांकि म्यांमार औऱ बांग्लादेश में भूकंप के झटके अधिक महसूस किए गए हैं।
बताया जा रहा है नॉर्थ ईस्ट में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, असम और सिक्किम के लोग भी भूकंप के तेज झटके से घबरा गए। लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकलें। वहीं फिलहाल किसी जान-माल की नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता 7.2 बड़ी तबाही ला सकता है।