Land For Job Scam: लालू यादव के प्राथमिकी रद्द करने पर कोर्ट इस दिन सुनाएगा बड़ा फैसला, जानिए राजद सुप्रीमो से जुड़ा मामला

Land For Job Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कोर्ट से प्राथमिकी रद्द करने को लेकर गुहार लगाई है। लालू यादव के वकील ने कोर्ट को कई दलील भी दी है। वहीं अब इस मामले में कोर्ट इस दिन फैसला लेगा।

Land for job scam case
Land for job scam case- फोटो : social media

Land For Job Scam:  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी को चुनौती दी। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि प्राथमिकी रद्द की जाए क्योंकि यह बिना आवश्यक मंजूरी के दर्ज की गई थी। लालू प्रसाद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा की पीठ के समक्ष दलील दी कि सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अनिवार्य मंजूरी लिए बिना एफआईआर दर्ज की। 

वकील की दलील 

उन्होंने कहा कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे। उस समय किसी भी जांच के लिए संबंधित प्राधिकार से अनुमति लेना जरूरी था। मंजूरी के अभाव में दर्ज प्राथमिकी और उस पर आधारित पूरी जांच अवैध है। सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि मंजूरी के बिना सीबीआई जांच शुरू ही नहीं कर सकती थी और यही बिंदु लालू प्रसाद ने चुनौती दी है। इस मामले में अब 25 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी।

7 मार्च को लालू परिवार को मिली जमानत 

मामले में आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव समेत कई अन्य आरोपी भी नामजद हैं। अदालत में सुनवाई फिलहाल जारी है। गौरतलब हो कि, लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े मामले में 7 मार्च 2024 को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत प्रदान की। यह जमानत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर मामले में दी गई।

7 अक्टूबर को हुआ था चार्जशीट दाखिल 

कोर्ट ने इससे पहले 27 जनवरी 2024 को ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। ईडी ने 9 जनवरी 2024 को अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की थी और इस सिलसिले में कारोबारी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था। ईडी की कार्रवाई से पहले सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी। सीबीआई के दर्ज मामले में 4 अक्टूबर 2023 को कोर्ट ने बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी थी। इससे पहले 22 सितंबर 2023 को सीबीआई की दूसरी चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान लिया था, जबकि 3 जुलाई 2023 को एजेंसी ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने 7 अक्टूबर 2022 को लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत कुल 16 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की थी। फिलहाल यह मामला अदालत में विचाराधीन है।