Toll Tax News: 15 अगस्त से शुरू होगा FASTag एनुअल टोल पास, इतने रुपए में बनेगा पास, 200 बार कर सकेंगे टोल पार

Toll Tax News: अब आप एक बार पास बनवाएंगे और 200 बार टोल पार कर सकेंगे। आपको बार बार टोल ट्रैक्स नहीं देना पड़ेगा। 15 अगस्त से इसकी शुरुआत होने जा रही है...

15 अगस्त से टोल पास शुरु - फोटो : social media

Toll Tax News:  देशभर के निजी वाहन चालकों के लिए 15 अगस्त से वार्षिक टोल पास (FASTag एनुअल पास) की नई स्कीम शुरू होने जा रही है। इस पास की मदद से एक साल तक टोल पर भारी रकम देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि इस पास के जरिए सिर्फ 15 रुपए में टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा।

पास की कीमत तय

यह स्कीम विशेष रूप से कार, जीप और वैन जैसे नॉन-कमर्शियल प्राइवेट वाहनों के लिए है। पास की कीमत 3,000 रुपए तय की गई है। जिसमें 200 ट्रिप शामिल होंगी। एक ट्रिप का मतलब एक बार टोल प्लाजा पार करना है। वर्तमान में 200 बार टोल पार करने पर करीब 10,000 रुपए खर्च होते हैं, लेकिन नई योजना में यह खर्च सिर्फ 3,000 रुपए होगा। यानी वाहन मालिकों को लगभग 7,000 रुपए की सीधी बचत होगी।

नया टैग खरीदने की आवश्कता नहीं 

गडकरी के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा से जुड़ी समस्याओं को दूर करना, टोल भुगतान को आसान बनाना और यात्रा को तेज व सुगम करना है। यह पास मौजूदा FASTag से ही जुड़ जाएगा, बशर्ते वह सक्रिय हो और वाहन के पंजीकरण नंबर से लिंक हो। नया टैग खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।

कहां लागू होगा

FASTag एनुअल पास केवल NHAI और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा। जैसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-नासिक, मुंबई-सूरत और मुंबई-रत्नागिरी मार्ग। राज्य राजमार्गों या नगरपालिका टोल सड़कों पर सामान्य FASTag शुल्क ही लागू रहेगा।

कैसे एक्टिवेट होगा

इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) के अनुसार, यह पास केवल राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप और NHAI पोर्टल के जरिए ही सक्रिय किया जा सकेगा। वाहन मालिक को पहले अपने FASTag और वाहन की पात्रता की जांच करनी होगी। इसके बाद 3,000 रुपए का भुगतान करना होगा। पेमेंट कन्फर्मेशन के 2 घंटे के भीतर पास सक्रिय हो जाएगा और 1 साल या 200 ट्रिप (जो पहले पूरी हो) तक मान्य रहेगा। यह पास नॉन-ट्रांसफरेबल है और केवल रजिस्टर्ड वाहन पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके जरिए बार-बार रिचार्ज करने की झंझट खत्म होगी, जिससे यह रोजाना यात्रा करने वालों के लिए खासा फायदेमंद साबित होगा।