Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के चूड़ा-दही भोज में शामिल होंगे लालू यादव ! दिल्ली में मुलाकात के बाद राजद सुप्रीमो के बड़े लाल का बड़ा बयान

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिले। उन्होंने लालू यादव को चूड़ा दही भोज का आमंत्रण भी दिया।

चूड़ा दही भोज में शामिल होंगे लालू यादव - फोटो : News4nation

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के द्वारा आयोजित चूड़ा-दही भोज में शामिल होंगे। यह कहना है जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का। दरअसल, तेज प्रताप यादव आज दिल्ली में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात किए। इस दौरान उन्होंने लालू यादव को चूड़ा-दही भोज का आमंत्रण दिया। साथ ही मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों के सामने बड़ा बयान भी दिया। 

चूड़ा-दही भोज में शामिल होंगे लालू? 

तेज प्रताप यादव लंबे समय के बाद अपने पिता लालू यादव से मुलाकात किए। जिसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पिता जी से मुलाकात कर लिए आशीर्वाद ले लिए। साथ ही मैंने उन्हें दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण भी दिया। जब उनसे पूछा गया कि लालू यादव भोज में आएंगे तो तेज प्रताप यादव ने कहा कि क्यों नहीं आएंगे जरुर आएंगे। 

पिता का मिला आशीर्वाद 

वहीं अब उनसे सवाल किया गया कि आप अपनी पार्टी जेजेडी को आगे बढ़ाने के लिए भी पिता जी से आशीर्वाद लिए तो तेज प्रताप यादव ने कहा कि आशीर्वाद हमेशा रहता है। वहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह और सभी को वो चूड़ा दही के भोज में आमंत्रित करेंगे।

कोर्ट ने दिया झटका 

बता दें कि, लालू यादव के परिवार को शुक्रवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव सहित 41 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है। साथ ही सबूत के अभाव में 52 लोगों को बरी भी किया है। कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट परिसर में तेजस्वी और तेज प्रताप का भी आमना सामना हुआ। जिसके बाद अब तेज प्रताप लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं।  

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट