धार्मिक गुरु दलाई लामा की बढ़ाई गई सुरक्षा, केंद्र ने दी Z श्रेणी की सिक्योरिटी
Dalai Lama Z Plus Security: भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दलाई लामा को जान का खतरा बताया था,जिसके बाद गृह मंत्रालय ने फैसल लेते हुए बौद्ध धर्मगुरु को Z श्रैणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है.
![Dalai Lama Dalai Lama](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025171409-0-8aab22ec-b45e-4774-80f5-048fa6af4772-2025171408.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
N4N डेस्क: बौद्ध धर्म के 14वें सर्वोच्च धर्मगुरु 89 वर्षीय दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों द्वारा खतरे की सूचना दी गई थी.साथ ही खतरे के बाबत एक विस्तृत खुफ़िया रिपोर्ट भी गृह मंत्रालय को सौपी थी. इस रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया. विदित हो कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा 1959 से ही भारत में रह रहे हैं. भारत सरकार उन्हें सभी तरह की सुविधा प्रदान कराती है.
इसके तहत अब दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जो 24 घंटे उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे. सुरक्षाकर्मियों में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड होंगे, जो दलाई लामा के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित आवास पर मौजूद रहेंगे. साथ ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेंड ड्राइवर और निगरानी कर्मी हर समय ड्यूटी पर रहेंगे.