Supreme Court : जजों की संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्देश, सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा करेंगे सार्वजनिक

Supreme Court: जजों की संपत्तियों को लेकर कई प्रकार की चर्चा होते रहती है. इन सबके बीच अब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने एक अहम निर्देश दिया है.

Supreme Court
Supreme Court - फोटो : news4nation

Supreme Court : जजों को भी अब अपनी संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक रूप से करनी होगी. हाल ही में एक जज के आवास में बड़ी संख्या में नकदी जलने का मामला सामने आने और इसे लेकर कई प्रकार के विरोधाभाषी खबरों के सामने आने के बाद काफी चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर जजों की संपत्तियों को लेकर पारदर्शिता लाने की बातें भी लोगों ने की थी. इन सबके बीच अब भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने इस दिशा में एक नजीर पेश करते हुए न्यायधीशों की संपत्ति से जुड़े मामला में अहम निर्देश दिया है. 


वहीं भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना सहित तीस न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति की घोषणा प्रस्तुत की है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण अदालत ने संकल्प लिया था कि न्यायाधीशों को पदभार ग्रहण करने पर अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए, और जब भी कोई महत्वपूर्ण प्रकृति का अधिग्रहण किया जाता है, तो मुख्य न्यायाधीश को इसकी घोषणा करनी चाहिए. इसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की गई घोषणा भी शामिल है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर संपत्ति की घोषणा स्वैच्छिक आधार पर होगी.


दरअसल, पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने सामूहिक रूप से पदभार ग्रहण करने पर अपनी संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक करने पर सहमति जताई है. गुरुवार को पूर्ण न्यायालय की बैठक के दौरान, न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति का खुलासा करने का संकल्प लिया, जिसे सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.


सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, संपत्ति की घोषणा का प्रकाशन पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा, जिससे न्यायाधीशों को अपने वित्तीय विवरण सार्वजनिक करने में विवेक का प्रयोग करने की अनुमति मिलेगी. 


Editor's Picks