BPSC TRE-4: पटना में TRE-4 अभ्यर्थियों का भारी बवाल, सीएम आवास का घेराव करने निकले, भारी पुलिस बल तैनात

BPSC TRE-4: राजधानी पटना में टीआरई-4 अभ्यर्थियों ने भारी बवाल काटा है। अभ्यर्थी सीएम नीतीश के आवास का घेराव करने निकले हैं। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी टीआरई-4 में वैकेंसी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं...पढ़िए आगे..

टीआरई-4
टीआरई-4 अभ्यर्थियों का भारी बवाल - फोटो : social media

राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं। टीआरई-4 भर्ती को लेकर अभ्यर्थी जबरदस्त बवाल काट रहे हैं। छात्रा की मांग है कि टीआरई-4 में 1.20 लाख पदों की वैकेंसी निकाली जाए। दरअसल,  चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर मंगलवार को हजारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। करीब 3 हजार उम्मीदवारों ने सरकार पर सीटों में कटौती का आरोप लगाते हुए मांग की कि 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

सड़कों पर उतरे टीआरई-4 अभ्यर्थी

प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11 बजे पटना कॉलेज से हुई। इसके बाद अभ्यर्थी खेतान मार्केट, बाकरगंज, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर और डाक बंगला चौराहा होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े। छात्र नेता दिलीप ने कहा कि सरकार पहले 50 हजार, 80 हजार और फिर 1.20 लाख पदों पर बहाली का वादा करती रही, लेकिन जैसे ही डोमिसाइल लागू हुआ सीटें घटाकर 27,910 कर दी गईं। ट

युवाओं को दिया जा रहा धोखा 

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले बाहर के युवाओं को नौकरी देने के लिए आंकड़े बढ़ाए जाते थे और अब बिहार के युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक उम्मीदवार के लिए केवल एक रिजल्ट का नियम लागू हो, ताकि गड़बड़ी और फर्जीवाड़े की संभावना खत्म हो सके।

शिक्षा मंत्री का ऐलान- 26 हजार से अधिक पद पर होगी बहाली

उधर, विवाद पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि चौथे चरण में 26 हजार से अधिक पदों पर ही भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच कराई जाएगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 तक जारी कर दिए जाएंगे। मंत्री ने दावा किया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट