Most Richest and Poorest - CM देश में सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन, एडीआर ने जारी की रिपोर्ट, जानें सीएम नीतीश और योगी के पास कितनी संपत्ति
Most Richest and Poorest - देश में सबसे अमीर और सबसे गरीब सीएम की रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें सबसे अमीर सीएम के पास नौ अरब की संपत्ति बताई गई है।
New Dehli - देश के 27 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेश में सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन है। किस मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति है। इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के तहत 30 मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति औसतन संपत्ति 1632 करोड़ रुपए है. जिसमें देश के सबसे अमीर सीएम चंद्रबाबू नायडू को बताया गया है।जबकि बंगाल सीएम ममता बनर्जी के पास सबसे कम दौलत है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने एक दिन पहले 27 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की आय के बारे में रिपोर्ट जारी किया है. इस लिस्ट में दो सीएम ऐसे भी हैं, जो कि अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। एडीआर ने यह रिपोर्ट सभी सीएम की स्वघोषित शपथ पत्र के आधार पर जारी की है
चंद्रबाबू नायडू के पास नौ अरब की संपत्ति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा अमीर सीएम के तौर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पास 931 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं चंद्रबाबू नायडू के बाद दूसरे नंबर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू का नाम है, उनके पास 332 करोड़ से ज्यादा और तीसरे नंबर पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का नाम दर्ज है. सिद्धारमैया के पास 51 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।
इसी तरह ADR की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे कम संपत्तियों वाले मुख्यमंत्री की लिस्ट में तीसरे नंबर पर केरल के सीएम पिनराई विजयन का नाम शुमार है, उनके पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का नाम, जिनके पास 55 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. इसके अलावा, सबसे कम संपत्तियों वाले सीएम के मामले में पहले नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम हैं, जिनके पास 15 लाख से ज्यादा की संपत्ति है।
सीएम नीतीश 25वें और योगी 26वें स्थान पर
संपत्ति के मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को 25वां स्थान दिया गया है। उनके पास 1,64,82,719 रुपए की संपत्ति है। जबकि सीएम योगी के पास 1,54,194,054 की संपत्ति है। पड़ोसी राज्य झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इनसे बेहतर पोजिशन पर हैं। अमीर सीएम की लिस्ट में वह 8वें स्थान पर है। उनके पास 25,33,87,953 रुपए की संपत्ति है।
गौरतलब है कि यह रिपोर्ट चुनाव लड़ने से पहले दाखिल किए गए हलफनामों से तैयार किया गया है>