Education News: DMI में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु, अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन, जानिए स्कॉलरशिप को लेकर क्या है योजना..

Education News: DMI (डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट) में नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करें। आइए जानते स्कॉलरशिप को लेकर क्या योजना है...

 DMI Admission
DMI Admission process started- फोटो : social Media

Education News: राज्य सरकार के प्रतिष्ठित डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआई) में सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) कोर्स में नामांकन हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी https://admission.dmi.ac.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप योजनाएं:

नामांकन प्रभारी प्रो. श्रीधर तेलीदेवरा ने बताया कि डीएमआई विभिन्न प्रबंधन प्रवेश परीक्षाओं जैसे कैट, जैट, मैट, सीमैट में 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस में छूट (स्कॉलरशिप) प्रदान करेगा। स्कॉलरशिप की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-

90 पर्सेंटाइल से अधिक: सभी श्रेणियों के लिए 100% स्कॉलरशिप

80 पर्सेंटाइल से अधिक: सामान्य वर्ग को 75%, जबकि महिला और आरक्षित वर्ग को 100% स्कॉलरशिप

70 पर्सेंटाइल से अधिक: सामान्य वर्ग को 50%, महिला और आरक्षित वर्ग को 75% स्कॉलरशिप

60 पर्सेंटाइल से अधिक: सामान्य वर्ग को 25%, महिला और आरक्षित वर्ग को 50% स्कॉलरशिप

50 पर्सेंटाइल से अधिक: केवल महिला और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 25% स्कॉलरशिप

इसके अलावा, राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय के विषय या ब्रांच टॉपर को 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी। सेमेस्टर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। बिहार के निवासी विद्यार्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ उठा सकते हैं।

योग्यता मानदंड:

आवेदन के लिए स्नातक या समकक्ष कोर्स में न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं।

एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 45% है।

स्नातक तृतीय वर्ष या छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

प्लेसमेंट और चयन प्रक्रिया

डीन एकेडमिक प्रो. शंकर पूर्वे ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। अंतिम मेधा सूची में प्रवेश परीक्षाओं के पर्सेंटाइल और चयन प्रक्रिया में प्राप्त अंकों को शामिल किया जाएगा। अब तक के सभी बैचों के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड उत्कृष्ट रहा है। यह कोर्स पूर्णतः आवासीय है और सभी विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल सुविधा उपलब्ध है।

संपर्क जानकारी

विद्यार्थी किसी भी शंका के समाधान के लिए कार्यालय समय में हेल्पलाइन नंबर 9523096030 या ईमेल (admissions@dmi.ac.in) के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Editor's Picks