NUSRL रांची में शुरू होगा नया बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स, 2025 से नामांकन प्रक्रिया शुरू

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL), रांची में 2025 से बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स की शुरुआत होगी। इस पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में कुल 67 सीटें होंगी, जिनमें झारखंड और अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सीटें हैं।

NUSRL रांची में शुरू होगा नया बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स, 2025 से नामांकन प्रक्रिया शुरू

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL), रांची ने अपनी नयी बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की है। यह पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम अगले शैक्षणिक सत्र 2025 से शुरू होगा। इस कोर्स में कुल 67 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा, जिसमें 60 सीटें एनयूएसआरएल एक्ट-2010 के तहत उपलब्ध होंगी। इन सीटों में से आधी झारखंड के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी, जबकि बाकी 50 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए खुली रहेंगी। इसके अलावा, विशेष श्रेणी के लिए सात सीटें आरक्षित हैं।

कोर्स और प्रवेश के लिए योग्यता:
इस कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। प्रवेश CLAT के स्कोर के आधार पर होगा। सामान्य श्रेणी में 30 सीटें होंगी, जिनमें 15 सीटें झारखंड के विद्यार्थियों के लिए और 15 सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं। एसटी, एससी, पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए भी सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा, इडब्ल्यूएस और अतिरिक्त श्रेणी के लिए भी आरक्षित सीटें हैं।

कोर्स फीस: कोर्स की फीस इस प्रकार होगी:

  • पहले सेमेस्टर (बिना मेस के साथ) – ₹2,99,000
  • पहले सेमेस्टर (मेस के साथ) – ₹3,39,000
  • दूसरे सेमेस्टर (बिना मेस के साथ) – ₹2,49,000
  • दूसरे सेमेस्टर (मेस के साथ) – ₹2,89,000

प्रोफेशनल कोर्स भी होंगे शुरू:
इसके अलावा, एनयूएसआरएल रांची अगले सत्र से कई नए पेशेवर कानून पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जिनमें एक्जीक्यूटिव एलएलएम, पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड राइट्स एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन, पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट लॉ, और साइबर लॉ शामिल हैं।

करियर के अवसर:
बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) करने के बाद, विद्यार्थियों के पास जज, डिस्ट्रिक्ट जज, सेशन जज, सरकारी वकील, क्रिमिनल और सिविल लिटिगेशन लॉयर, कॉरपोरेट लॉयर, और कंपनी सेक्रेटरी जैसे करियर विकल्प होंगे।

Editor's Picks