LATEST NEWS

Bihar News : मोदी सरकार ने स्पेशल पैकेज के नाम पर बिहार को थमा दिया झुनझुना, चुनावी साल में हो सबसे बड़ा धोखा

केन्द्रीय बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाओं के होने के एनडीए के दावे पर बड़ा सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने इसे बिहार के साथ हुआ छल करार दिया. स्पेशल पैकेज के नाम पर राज्य को झुनझुना थमा देने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया.

special package
special package- फोटो : news4nation

Bihar News : केंद्र सरकार ने स्पेशल पैकेज के नाम पर बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया. केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाओं के किए जाने के दावे पर तंज कसते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने रविवार को ये बातें कहीं. उन्होंने केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य को विशेष पैकेज का वादा किया गया था, लेकिन उसे केवल 'झुनझुना' मिला.


तिवारी ने बजट में शिक्षा, ग्रामीण विकास और मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए कम किए गए धन पर चिंता व्यक्त की और सरकार की "विकसित भारत" दृष्टि के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया। 


12 लाख तक टैक्स फ्री भी छलावा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त कर दिया, लेकिन उसी व्यक्ति को जीएसटी देना होगा.  उन्होंने जो राशि माफ की है - उससे दोगुनी राशि लोगों को किसी न किसी तरह से चुकानी होगी। उन्होंने शिक्षा बजट कम कर दिया है और फिर विकसित भारत की बात करेंगे. 


कांग्रेस नेता ने कहा, "लोग बिहार के बारे में बात कर रहे हैं - एक विशेष पैकेज का वादा किया गया था, लेकिन सरकार ने 'झुनझुना' दिया।" अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई प्रोत्साहनों की घोषणा की, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने घोषणा की कि पटना हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार करने और बिहटा में एक ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के अलावा बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे विकसित किए जाएंगे. जबकि बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा कहां बनेगा और कितनी राशि व्यय होगी इसका कोई जिक्र नहीं किया. साथ ही पहले से निर्माणाधीन पटना और बिहटा हवाईअड्डे को ही इस बजट में शामिल कर लिया गया. 


बिहार को ठग लिया

 राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने भी कल बिहार के लिए "विशेष पैकेज" का उल्लेख करने में विफल रहने के लिए केंद्रीय बजट की आलोचना की और बजट को राज्य के लिए "अनुचित" कहा. उन्होंने इसे बिहार के साथ छलावा करार दिया. 


Editor's Picks