जन सुराज के 51 प्रत्याशी घोषित, जदयू अध्यक्ष रहे आरसीपी की बेटी लड़ेगी नीतीश के जिले से, चुनाव पीके के सभी उम्मीदवारों का जानिए नाम
Jan Suraj : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज ने अपनी पहली प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने गुरुवार को सूची जारी की. इस सूची में कुल 51 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
इसमें वाल्मीकि नगर से द्रिग नारायण प्रसाद, लौरियासे सुनील कुमार, हरसिधी (SC) से अवधेश राम, ढाका से डॉ. लाल बाबू प्रसाद, सुरसंड से उषा किरण, रून्नीसैदपुर से विजय कुमार साह, बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, निर्मली से राम प्रवेश कुमार यादव, सिकटी से राघिब बबलू, कोचाधामन से अबू अफ़्फ़ान फारूकी, अमौर से अफरोज आलम, बायसी से मोहम्मद शहनवाज आलम, प्राणपुर से कुनाल निशाद उर्फ सोनू सिंह, आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन, सहरसा से किशोर कुमार और सिमरी बख्तियारपुर से सुरेन्द्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसी तरह महिषी से शमीम अख्तर, दरभंगा ग्रामीण सेशोएब खान, दरभंगा से आर. के. मिश्रा, केवटी से बिल्टू साहनी, मीनापुर से तेज नारायण साहनी, मुजफ्फरपुर से डॉ. अमित कुमार दास, गोपालगंज से डॉ. शशि शेखर सिन्हा, भोरे (SC) से प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल किरीट सिंह, दरौंधा से सत्येन्द्र कुमार यादव, मांझी से यादवंश गिरी, बनियापुर से श्रवण कुमार महतो, छपरा से जय प्रकाश सिंह, परसा से मुशाहिद महातो, सोनेपुर से चंदन लाल मेहता, कल्याणपुर से (SC)राम बालक पासवान, मोरवा से जागृति ठाकुर, मटिहानी से डॉ. अरुण कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
बेगूसराय से सुरेन्द्र कुमार सहनी, खगड़िया से जयन्ती पटेल, बेलदौरसे गजेन्द्र कुमार सिंह (निशाद), परबत्ता से विनय कुमार वरुण, पीरपैंती (SC) से घनश्याम दास, बेलहर से ब्रज किशोर पंडित, अस्तावां से लता सिंह, बिहार शरीफ से दिनेश कुमार, नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, कुम्हरार से के. सी. सिन्हा, आरासे डॉ. विजय कुमार गुप्ता, चेनारी (SC) से नेहा कुमारी (नटराज), काराकाट से रितेश रंजन (पांडेय), गोह से सीता राम दुखारी, नवीनगर से अर्चना चन्द्रा, इमामगंज (SC) से डॉ. अजीत कुमार, बोधगया (SC) से लक्ष्मण मांझी प्रत्याशी घोषित हुए हैं.
इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी जदयू के अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को सीएम के गृह जिले नालंदा के अस्थावां सीट से पीके ने टिकट दिया है. इस सीट से सीएम नीतीश के बेटे निशांत के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है.