बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस-राजद को बड़ा झटका

Arvind Kejriwal - फोटो : news4nation

Bihar assembly election: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. साथ ही बिहार चुनाव में आप का विपक्ष के इंडिया गठबंधन के साथ कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अपने दम पर अकेले ही चुनाव में उतरेगी. प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप का अकेले ही चुनाव में उतरेगी न कि हम कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन करेंगे. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के बैनर तले उतरने का फैसला सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. ऐसे में बिहार में उनके साथ या इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं होगा. आप बिहार की किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी की कमान किन नेताओं के हाथों में होगी इसे लेकर भी जल्द ही घोषणा की जाएगी. साथ ही अरविंद केजरीवाल सहित कई अन्य आप नेता बिहार में चुनाव प्रचार भी करेंगे.