चिराग पासवान को मानने की डील तय ! लोजपा-आर से बनाए जाएंगे एमएलसी, राज्य सभा की मिलेगी सीट

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने सीट बंटवारे पने तेवर नर्म किये हैं. वे न सिर्फ अपनी डिमांड कर रहे हैं बल्कि सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने विशेष ऑफर भी दिया है.

Chirag Paswan - फोटो : news4nation

Chirag Paswan : बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवम्बर को है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार से शुरू हो गई. लेकिन एनडीए हो या महागठबंधन दोनों ही ओर सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. एनडीए में खासकर चिराग पासवान की शर्तों ने भाजपा हो या जदयू दोनों की चिंता बढ़ा रखी है. हालांकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से हुई चिराग की मुलाकात के बाद उनके मान जाने की चर्चा है. लेकिन कुछ सीटों को लेकर चिराग अभी भी अड़े हुए बताए जा रहे हैं. 


सूत्रों के अनुसार लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पूर्व की 40 सीटों की मांग को कम करते हुए अब भाजपा को 35 सीटों की सूची सौंपी है.  हालांकि, भाजपा ने कथित तौर पर अपने एनडीए सहयोगी को 26 सीटों की पेशकश की है, साथ ही भविष्य में एक-एक एमएलसी और राज्यसभा सीट का आश्वासन भी दिया है. माना जा रहा है कि चिराग पासवान भी इस शर्त को मान सकते हैं. 


तीन सीटों पर बड़ा गतिरोध 

सूत्रों ने बताया कि चिराग पिछले साल अपनी पार्टी द्वारा जीती गई पाँच लोकसभा सीटों - हाजीपुर, जमुई, वैशाली, खगड़िया और समस्तीपुर - में से प्रत्येक में कम से कम दो सीटों की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (आरवी) की अपने कुछ सहयोगी दलों की मौजूदा सीटों से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर गतिरोध बना हुआ है. इनमें गोविंदगंज, मटिहानी और सिकंदरा शामिल हैं, जो वर्तमान में क्रमशः भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पास हैं.


चाचा-भतीजा में लड़ाई 

चिराग की सूची में जिन प्रमुख सीटों के नाम शामिल हैं, उनमें महनार और महुआ (हाजीपुर), मुरवा (समस्तीपुर), अलौली (खगड़िया), भागलपुर सदर, बख्तियारपुर, फतुहा (पटना), अत्री (गया), ओबरा (औरंगाबाद) तथा शेखपुरा, अरवल और जहानाबाद जैसी सीटें शामिल हैं. अलौली (खगड़िया) सीट पर पशुपति पारस भी उम्मीदवार उतरना चाहते हैं. ऐसे में इस सीट पर चाचा-भतीजा के बीच फिर से लड़ाई हो सकती है. 


कई सीटों पर फंसा पेंच 

2020 के विधानसभा चुनाव में मटिहानी सीट लोजपा प्रत्याशी रहे राजकुमार सिंह जीते जो बाद में जेडीयू में शामिल हो गए. चिराग अपने इस सीट पर फिर से दावा ठोक रहे हैं ताकि राजकुमार को सबक सिखाया जाए. इसी तरह गोविंदगंज सीट से वे लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को उतारना चाहते हैं लेकिन भाजपा इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. वहीं, चिराग ने बक्सर के ब्रह्मपुर सीट से हुलास पांडे को उम्मीदवार बनाने की योजना बनाई है लेकिन भाजपा चाहती है कि वहां से उसके नेता संतोष राय चुनाव लड़ें.