Bihar Election 2025: NDA ने बढ़ाई महागठबंधन की टेंशन, इन सीटों पर बिगड़ेगा तेजस्वी का खेल ! सीट बंटवारे में पेच बरकरार
Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारा तो हो चुका है लेकिन महागठबंधन अब भी सीट बंटवारे को लेकर गुत्थी सुलझा रहा है। आइए जानते हैं एनडीए का सीट फॉर्मूला और कैसे एनडीए महागठबंधन का खेल बिगाड़ेगा....
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। एनडीए ने बीते दिन सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया। लंबे इंतजार और मंथन के बाद आखिरकार एनडीए में सीट बंटवारा हुआ। एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आने के बाद अब महागठबंधन में भी खलबली देखने को मिल रही है। महागठबंधन के सभी नेता दिल्ली में मौजूद हैं माना जा रहा है कि आज शाम तक महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग हो सकती है। हालांकि सूत्रों की मानें तो अब भी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है।
एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूला को देखे तो एनडीए के ऐलान अनुसार जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि 40 सीटें लोजपा (रामविलास), हम (HAM) और रालोसपा (RLM) के बीच बांटी गई। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा)को 29 तो हम और रालोमो को 6-6 सीटें मिली है। बता दें कि, यह पहली बार है जब बिहार में जेडीयू और बीजेपी बराबर सीटों पर मैदान में उतरेंगी। इसके पहले हमेशा जदयू बड़े भाई की भूमिका में रहती थी।
JDU-BJP बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ बराबरी की सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है। कभी भाजपा को जूनियर सहयोगी माना जाने वाला जदयू अब बराबर हिस्सेदारी के साथ एनडीए में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है। दूसरी ओर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली। उन्होंने सीट बंटवारे पर खुशी जताई हलांकि सूत्रों की मानें तो चिराग 36 सीटों पर अड़े थे। व व जीतन राम मांझी की हम (HAM) को 6 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा (RLM) को 6 सीटें मिली है। हालांकि, मांझी और कुशवाहा में सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगी है। मांझी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, हमें केवल छह सीट देकर हमारी ताकत को कम आंका गया है। इसका नुकसान एनडीए को चुनाव में उठाना पड़ सकता है। फिर भी उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आखिरी सांस तक रहेंगे। दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है।
महागठबंधन में अभी भी उलझा सीट बंटवारा
वहीं, महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के दिल्ली रवाना होने से गठबंधन में मतभेद की अटकलें तेज हो गई हैं। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, जबकि मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण के नामांकन के लिए मात्र 4 दिन का समय शेष है। हालांकि राजद सूत्रों की मानें तो पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह कम से कम आधी यानी 120 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की सफलता के आधार पर 60 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है। आरजेडी ने कांग्रेस को 50 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन समझौता अभी नहीं हो सका है।
लालू परिवार के दिल्ली जाने पर उठे सवाल
कयास लगाए जा रहे थे कि लालू परिवार दिल्ली जाकर राहुल गांधी से हस्तक्षेप की अपील करेगा, लेकिन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया कि लालू जी और उनका परिवार दिल्ली इसलिए गए हैं क्योंकि उन्हें अदालत में पेश होना है। गौरतलब है कि लालू परिवार लैंड-फॉर-जॉब घोटाले में आरोपी है और इस केस की सुनवाई इस हफ्ते दिल्ली की विशेष अदालत में होनी है।
जनसुराज के 51 उम्मीदवारों की पहली सूची
इसी बीच प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने अपने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और सोमवार को दूसरी सूची भी जारी करने की संभावना है। सबकी नजरें वैशाली जिले की राघोपुर सीट पर टिकी हैं, जहां से तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं। प्रशांत किशोर ने इशारा किया है कि वे इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।