Bihar Election 2025: बुरे फंसे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, चुनाव से पहले दर्ज हुआ मामला, जाएंगे जेल? जानिए पूरी खबर
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। चुनाव आयोग ने पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो गई है। आचार सहिंता में लागू होते ही सरकारी घोषणाएं, योजनाओं के शिलान्यास या फिर नेताओं के द्वारा पैसे रुपए की वितरण पर भी रोक लग जाती है। हालांकि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चुनावी घोषणा होने के कुछ दिनों के बाद ही आचार सहिंता का उल्लघंन कर दिया है। पूर्णिया सांसद पर चुनाव आयोग ने आचार सहिंता मामले में केस दर्ज कर लिया है। चुनाव से पहले पप्पू यादव को बड़ा झटका लग सकता है।
80 परिवारों का दिया 4-4 हजार रुपए
दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बावजूद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने वैशाली जिले में नकद राशि बांटकर सियासी हलचल मचा दी है। गुरुवार को वह सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने नदी कटाव से बेघर हुए 80 परिवारों को चार-चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सांसद ने किया नियमों का उल्लंघन
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आचार संहिता लागू रहने के दौरान कोई भी जनप्रतिनिधि या राजनीतिक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से नकद राशि, उपहार या आर्थिक सहायता नहीं दे सकता, क्योंकि इसे मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश माना जाता है। आयोग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियां चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर असर डालती हैं, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई अनिवार्य है।
क्यों पहुंचे थे पप्पू यादव गणियारी?
वैशाली के गणियारी गांव में नदी कटाव के कारण दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं। इस स्थिति की जानकारी मिलने पर पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वह मानवीय आधार पर सहायता कर रहे थे और हर प्रभावित परिवार को 4 से 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। बताया जा रहा है कि कुल 80 परिवारों को लगभग 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
पप्पू यादव का बड़ा बयान
इस दौरान पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। पप्पू यादव ने कहा कि लोगों के घर नदी में समा रहे हैं, लेकिन स्थानीय नेताओं को कोई परवाह नहीं। ऐसे नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। प्रशासन ने भी इन लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है, लेकिन मुझे फर्क पड़ता है, इसलिए मैं यहां आया हूं।
मुझे आचार संहिता की परवाह नहीं
वहीं जब पप्पू यादव से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे आचार संहिता की परवाह नहीं है। जो लोग बेघर हो गए हैं, उन्हें देखने वाला कोई नहीं है। मेरे दिए पैसों से वे कम से कम एक तिरपाल तो खरीद सकेंगे। मैं गरीबों की मदद करता रहूंगा, चाहे जिसे जो करना हो कर ले। वहीं अब पप्पू यादव पर चुनाव आयोग ने मामला दर्ज कर लिया है।