Bihar Election 2025: पटना साहिब में चाचा-भतीजा आमने-सामने! पटना मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार पटना साहिब सीट पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां चाचा-भतीजा आमने-सामने होंगे। पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Bihar Election 2025- फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज है। महागठबंधन और एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम मुहर नहीं लगी है। दोनों गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी खुद चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शिशिर पटना साबिह से चुनाव लड़ेंगे। जहां से उनका चाचा चुनाव लड़ते आए हैं। 

पटना साहिब से आमने सामने होंगे चाचा-भतीजा 

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार पटना साहिब सीट पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां चाचा-भतीजा आमने-सामने होंगे। पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शिशिर कुमार ने बताया कि वे 184 विधानसभा पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे और 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किस पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पटना साहिब से ही नामांकन करूंगा। इस बार का चुनाव बेहद अलग और रोमांचक होने वाला है।

नंदकिशोर यादव से हो सकता है सीधा मुकाबला

सूत्रों के मुताबिक, यदि भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव को फिर से टिकट दिया जाता है तो इस बार पटना साहिब में चाचा-भतीजा आमने-सामने होंगे। माना जा रहा है कि दोनों तरफ से जोरदार प्रचार अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि शिशिर नंद किशोर यादव को चाचा कह कर पुकारते हैं वहीं शिशिर इस बार चुनाव में अपने चाचा के खिलाफ ही ताल ठोकने को तैयार हैं। 

दिल्ली से लौट रहे हैं शिशिर कुमार

फिलहाल शिशिर कुमार दिल्ली में हैं और रविवार शाम पटना लौटेंगे। उन्होंने कहा कि पटना साहिब की जनता इस बार बदलाव चाहती है और वे जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उधर, भाजपा की ओर से पटना साहिब सीट पर उम्मीदवार को लेकर अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पार्टी के अंदर टिकट को लेकर मंथन जारी है। अगर नंदकिशोर यादव को फिर से मौका मिलता है, तो यह मुकाबला बेहद रोचक बनने वाला है।