न्यूज़4नेशन की खबर पर लगी मुहर! सूर्यगढ़ा में बड़ा उलटफेर, चिराग पासवान का साथ छोड़ अब महागठबंधन से चुनाव लड़ेंगे रविशंकर सिंह अशोक
चिराग पासवान को बड़ा झटका देते हुए महागठबंधन से सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में रविशंकर सिंह अशोक नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं .
Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा (रामविलास) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता रविशंकर सिंह अशोक ने एनडीए से नाता तोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया है। अब वे महागठबंधन से सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, रविशंकर सिंह अशोक 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू की पहली पसंद माने जा रहे हैं और सूर्यगढ़ा सीट से महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे चल रहे हैं।
गौरतलब है कि रविशंकर सिंह अशोक ने 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) के टिकट पर दमदार प्रदर्शन करते हुए करीब 45,000 वोट हासिल किए थे। उस चुनाव में उन्होंने सत्ताधारी दलों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी थी और अपनी लोकप्रियता साबित की थी। राजनीतिक गलियारों में यह कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे कि रविशंकर सिंह अशोक महागठबंधन की ओर रुख कर सकते हैं।
और अब वह खबर सच साबित हो गई है। याद दिला दें कि न्यूज़4नेशन ने 11 अक्टूबर को सबसे पहले एक्सक्लूसिव तौर पर यह जानकारी दी थी कि रविशंकर सिंह अशोक महागठबंधन से उम्मीदवार हो सकते हैं। आज इस खबर पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है। एनडीए छोड़ने के बाद अब माना जा रहा है कि सूर्यगढ़ा सीट पर मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है, जहां एक तरफ महागठबंधन की ओर से रविशंकर सिंह अशोक मैदान में हैं, वहीं एनडीए को अब नया चेहरा उतारना पड़ सकता है।
प्रहलाद यादव को चुनौती
प्रहलाद यादव वर्ष 1995 में पहली बार सूर्यगढ़ा से विधायक बने और लालू यादव के साथ हो लिए. उसके बाद 2000, 2005, 2015 और 2020 में राजद के टिकट पर जीते. लेकिन जनवरी 2024 में नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में आने पर प्रहलाद ने राजद से बगावत कर दी. वे नीतीश कुमार की सरकार का बहुमत परीक्षण में समर्थन किये. प्रहलाद को जहां उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का करीबी बताया जाता है. वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिना प्रहलाद का नाम लिए उन पर कटाक्ष किया था कि वे लखीसराय के आंतक हैं. ऐसे में एनडीए में उनकी उम्मीदवारी को लेकर संशय बना है. जदयू की ओर से सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हो रही है. ऐसे में एनडीए में जहां उहापोह है वहीं महागठबंधन से अब अशोक सिंह के उम्मीदवार बनने की प्रबल संभावना है.
कमलेश की रिपोर्ट