Bihar Vidhansabha Chunav 2025:RJD की लाल सूची तैयार! 44 सीटों पर उम्मीदवार तय, तेजस्वी के रणवीर सिपाही मैदान में, जातीय-सामाजिक संतुलन पर फोकस

राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने 44 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल कर ली है।

:RJD की लाल सूची तैयार! 4 4 सीटों पर उम्मीदवार तय- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक तापमान तेज़ी से बढ़ गया है। महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने 44 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल कर ली है। यह सूची न सिर्फ राजद की रणनीतिक सोच बल्कि जातीय-सामाजिक समीकरण और संगठनात्मक मजबूती की झलक भी पेश करती है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को, दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी। ऐसे में राजद की यह प्रारंभिक सूची चुनावी राजनीति में एक बड़ा संकेत मानी जा रही है कि पार्टी ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है।राजद ने इस बार तीन श्रेणियों में उम्मीदवारों का चयन किया है - मजबूत संगठन वाले प्रत्याशी, संघर्षशील नए चेहरे, और भरोसेमंद वरिष्ठ नेता।

पहली श्रेणी में वे नेता शामिल हैं जो पार्टी के परंपरागत वोट बैंक और जनाधार पर मजबूत पकड़ रखते हैं। इनमें शामिल हैं -मुंगेर से अविनाश कुमार विद्यार्थी, समस्तीपुर से अख्तरुल इस्लाम शाहीन, महुआ से मुकेश रौशन, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, ब्रह्मपुर से शंभूनाथ यादव, शाहपुर से राहुल तिवारी, और शेखपुरा से विजय कुमार जैसे नाम।

दूसरी श्रेणी में पार्टी ने नए और संघर्षशील चेहरों को जगह दी है। यहां सामाजिक समीकरण और युवा नेतृत्व पर फोकस किया गया है। इन उम्मीदवारों में दिनारा से विजय कुमार मंडल, नोखा से अनीता देवी, रफीगंज से मोहम्मद निहालुद्दीन, सिमरी बख्तियारपुर से यूसुफ सलाउद्दीन, और मधेपुरा से चंद्रशेखर यादव जैसे नाम शामिल हैं।

तीसरी श्रेणी में पार्टी ने अपने पुराने, भरोसेमंद और संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं को उतारने का फैसला किया है। इनमें राघोपुर से तेजस्वी यादव, मनेर से भाई वीरेंद्र, हिलसा से शक्ति यादव, सिवान से अवध बिहारी चौधरी, इमामगंज से उदय नारायण चौधरी, और बोधगया से कुमार सर्वजीत जैसे दिग्गज शामिल हैं।

राजद सूत्रों का कहना है कि यह सूची तेजस्वी यादव की व्यक्तिगत निगरानी में तैयार की गई है। उम्मीदवार चयन में वफादारी, जनस्वीकार्यता और सामाजिक संतुलन को प्राथमिकता दी गई है।

बहरहाल लालू यादव की पार्टी इस बार पूरी रणनीति और समन्वय के साथ मैदान में उतर रही है। यह सूची महागठबंधन के भीतर राजद की राजनीतिक पकड़ और आत्मविश्वास का साफ संकेत देती है कि बिहार की जंग में अब ‘लाल परचम’ फिर लहराने की तैयारी पूरी हो चुकी है।