बादलों के ऊपर फ्लाइट की ट्रे पर ‘सीट शेयरिंग थाली! तेजस्वी-अखिलेश की आसमानी डील, महागठबंधन का जानिए फार्मूला
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-लेफ्ट- वीआईपी) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन गठबंधन के प्रमुख दलों के बीच अब भी सीटों का पेंच फंसा हुआ है। इसी बीच रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। माना जा रहा है कि दिल्ली में उनकी मुलाकात कांग्रेस हाईकमान से हो सकती है।
दिल्ली रवाना होते वक्त की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें तेजस्वी यादव फ्लाइट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों अगल-बगल की सीट पर हैं और खाना कहा रहे हैं। दोनों के बीच लंबी बातचीत होती दिखाई दी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे “आसमानी सियासत” कहा जा रहा है क्योंकि महागठबंधन की ज़मीन पर सीट बंटवारे का हल नहीं निकला है, लेकिन आसमान में बातचीत जरूर जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 70 से अधिक सीटों पर दावा कर रही है, जबकि राजद उसे 50-55 सीटों से अधिक देने के पक्ष में नहीं है। वहीं, तेजस्वी यादव चाहते हैं कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा उन्हीं को घोषित किया जाए। कांग्रेस इस पर सहमत तो है, लेकिन वह अपनी हिस्सेदारी में कमी नहीं चाहती।
दूसरी ओर, वाम दलों (CPI, CPI-ML, CPM) की भी लगभग 25 सीटों की मांग है। इन सबके बीच सीट बंटवारे का फार्मूला तय नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच इस पर अंतिम दौर की बातचीत होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि “आसमानी मुलाकात” महागठबंधन की ज़मीनी सियासत को नया मोड़ देती है या पेंच और उलझता है।