इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर आज लगेगी मुहर! तेजस्वी के आवास पर बैठक, कांग्रेस, वामदल और वीआईपी को ये सीटें देगा राजद
राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है क्योंकि यह इंडिया गठबंधन के घटक दलों में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने का विमर्श माना जा रहा है.
Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। बुधवार दोपहर 1:00 बजे राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वामदल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के शीर्ष नेता शामिल होंगे।सूत्रों के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा सीट शेयरिंग पर सहमति बनाना है, ताकि साझा रणनीति के तहत सत्ताधारी गठबंधन को चुनौती दी जा सके।
2020 के विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, उसे 75 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थीं। वाम दलों ने मिलकर 16 सीटों पर विजय पाई थी, जिनमें भाकपा-माले की भूमिका प्रमुख रही। वीआईपी को 4 सीटें मिली थीं। वहीं एनडीए में भाजपा ने 74, जदयू ने 43 सीटों पर जीत हासिल के थी. ऐसे में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के सपने को साकार करने के लिए तेजस्वी यादव ने सभी रणनीतियो को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसमें सबसे पहले सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना है.
आज की बैठक राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है क्योंकि पिछली बार सीटों के असमान बंटवारे को लेकर कई दलों में असंतोष था। इस बार INDIA गठबंधन एकजुटता और स्पष्टता के साथ आगे बढ़ना चाहता है। यदि यह बैठक सफल होती है, तो विपक्ष के लिए यह एक मजबूत नींव साबित हो सकती है.
साझा एजेंडा तैयार करने पर जोर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र INDIA गठबंधन (राजद, कांग्रेस, वामदल व अन्य सहयोगी) जनहित के मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है। गठबंधन की रणनीति सामाजिक न्याय, युवाओं को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और महंगाई जैसे जमीनी मुद्दों पर साझा एजेंडा तैयार करने की है।
युवाओं पर फोकस
बेरोजगारी विशेष रूप से युवाओं के लिए गंभीर चिंता बनी हुई है। ऐसे में सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और समय पर नियुक्ति गठबंधन के प्रमुख वादों में शामिल हो सकता है। शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार, सरकारी स्कूल-कॉलेजों को मज़बूत करना, और स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना भी प्राथमिक एजेंडे में रहेगा।
सिर्फ सत्ता नहीं, बदलाव की सोच
इसके अतिरिक्त, जातिगत जनगणना के आधार पर संसाधनों के न्यायपूर्ण वितरण और सामाजिक न्याय के तहत आरक्षण नीति को सशक्त बनाना एक अहम बिंदु रहेगा। महिला सुरक्षा और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजनाओं पर भी चर्चा संभव है। INDIA गठबंधन का फोकस वैकल्पिक और जनोन्मुखी नीति प्रस्तुत करने पर होगा, जिससे मतदाताओं को यह संदेश मिले कि यह गठबंधन सिर्फ सत्ता नहीं, बदलाव की सोच लेकर आया है।
रंजन की रिपोर्ट