Bihar Election 2025: 20 दिनों में लाएंगे नया नियम, 20 महीने में हर घर होगी सरकारी नौकरी, तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा चुनावी ऐलान
Bihar Election 2025: 20 दिन में नया नियम और 20 महीने में हर घर नौकरी..तेजस्वी यादव ने आज सबसे बड़ा चुनावी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के 20 महीनों के कार्यालय के बाद कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी...
Bihar Election 2025: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी ऐलान किया। तेजस्वी यादव ने कई चुनावी घोषणाएं किए। तेजस्वी के ऐलान में सबसे अहम ऐलान रहा 20 महीने में बिहार के सभी परिवार में एक सरकारी नौकरी। तेजस्वी यादव ने आज चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो वो 20 महीने में नया अधिनियम लाएंगे और 20 महीने में हर घर में सरकारी नौकरी होगी। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के 20 महीने के बाद ऐसा कोई भी घर नहीं होगा जिसमें सरकारी नौकरी नहीं होगी।
20 महीने में हर घर नौकरी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 महीने में काम किया। उस दौरान हम लोगों ने 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। हमें खुशी है कि हमें काम किया और 17 महीने में 5 लाख नौकरी दी लेकिन हम खुश हैं संतुष्ट नहीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 महीने में इतना काम किया तो 5 साल में कितना करुंगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम हर परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें कोई प्रमाण देने की जरुरत नहीं है। हमारे पास वैसे सारे परिवार का डेटा है कि किस परिवार के पास नौकरी है किसके पास नहीं है। तेजस्वी ने कहा हम जो घोषणा कर रहे हैं ये हमारा प्रण है कि हम ये काम करेंगे।
बिहार की जनता चाहती है बदलाव
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। जनता बदलाव और परिवरतन चाहती है। बेरोजगारी को जड़ से मिटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि, हम बिहार की जनता के साथ साथ आर्थिक और सामाजिक न्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जो कहा है वो किया है और जो कह रहा है वो करेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में कोई इच्छाशक्ति नहीं है इन लोगों ने केवल तेजस्वी के घोषणाओं का नकल किया।
एनडीए ने दिया खौफ और असुरक्षा
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, 20 साल में एनडीए सरकार ने बिहार की जनता को असुरक्षा और खौफ दिया है लेकिन हम हर घर नौकरी देंगे। उन्होंने एक नारा लगाते हुए कहा कि, हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हो हिस्सेदारी, इस लिए तेजस्वी सरकार देगी हर परिवार में नौकरी सरकारी। तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा सरकार बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रही है लेकिन रोजगार देने की बात नहीं कर रही है।
जनता के आदर्शों वाली सरकार
उन्होंने कहा कि हमें 5 साल मिली तो हम जनता के आदर्शों वाली सरकार बना के दिखाएंगे जो सच्ची, इमानदार, सही और उत्तम होगी। साथ ही तेजस्वी ने JOB का फूल फॉर्म बताते हुए कहा कि जॉब का फूल फॉर्म होगा 'जश्न ऑफ बिहार'। यही नहीं तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अगर उनकी सराकर बनती है तो बिहार एक दो लोग या कोई पार्टी नहीं बल्कि पूरा बिहार चलाएगा।
पटना से रंजन की रिपोर्ट