MIRZAPUR HADSA: किसी ने खो दिया पति तो किसी के घर का बुझ गया इकलौता चीराग, हर किसी की आंखें गो गई नम

MIRZAPUR HADSA: किसी ने खो दिया पति तो किसी के घर का बुझ गया इकलौता चीराग, हर किसी की आंखें गो गई नम

UP ROAD ACCIDENT: मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया हर किसी की आंखे नम हो गई थी कई मजदूर के तो मासूम बच्चे थे उनकी पत्नियों बेसुध हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहरा मच गया था चारों ओर रोना धोना चीख पुकार सुनाई दे रही थी गांव में सन्नाटा छा गया था। लिफ्ट मिक्सर मशीन के मालिक भानु प्रताप की 4 वर्ष पहले शादी हुई थी भानु दो भाइयों में बड़ा था भानु की 2 वर्ष की एक बेटी है पत्नी शशि और मां रीता देवी का रो रोकर बुरा हाल रहा।


बता दे नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की आधी रात को एक बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर टोली में जोरदार टक्कर मार दिया था जिसमें मिर्जापुर के बीरबलपुर गांव स्थित दलित बस्ती के 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन लोगों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। वही वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा एमएलसी धर्मेंद्र राय ने मृतक के शोका कुल परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए उनका ढांढस बंधाया।


इसके उपरांत बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में पहुंच कर हादसे में तीनों घायलों का हालचाल लिया। इधर, गांव मे मृतकों के परिजनों से मिलकर मृतकों को दो लाख व घायलों को 50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिंद व देवेंद्र सेठ रहे। इधर, प्रशासन की तरफ से एसडीएम राजातालाब, एसीपी राजातालाब, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित राजस्वकर्मी रामसिंहपुर, बिरबलपुर पहुंचे। इस मौके पर एसडीएम राजातालाब ने मृतकों के परिजनों को आवास देने हेतु सर्वे का आदेश दिया।

Editor's Picks