Bihar IAS Appointment: नीतीश सरकार ने राज्य के 8 वरीय इस को नई जिम्मेदारी सौंप है देर रात मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी करते हुए इन आठों वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया है इसमें 2007 बैच की आईएएस अधिकारी असीमा जैन को सारण सीमा त्रिपाठी को दरभंगा कार्तिकेय धन जी को पूर्वी चंपारण मनोज कुमार को औरंगाबाद प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण मनोज कुमार सिंह को सिवान दीपक आनंद को भागलपुर चंपारण और 2006 बैच के इस दया निधान पांडे को पूर्णिया का प्रभारी सचिव बनाया गया है
बता दें राज्य सरकार ने आठ जिलों के लिए नए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने रात के समय आदेश जारी किया। 2007 बैच की आईएएस अधिकारी आशिमा जैन को सारण, मनोज कुमार को औरंगाबाद, प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण, दीपक आनंद को भागलपुर, मनोज कुमार सिंह को सिवान, सीमा त्रिपाठी को दरभंगा, कार्तिकेय धनजी को पूर्वी चंपारण और 2006 बैच के आईएएस दया निधान पांडेय को पूर्णिया का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।