बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar IAS Appointment: नीतीश सरकार ने 8 IAS को बनाया इन जिलों का प्रभारी सचिव,दी नई जिम्मेवारी.आदेश जारी

Bihar IAS Appointment:8 जिलों में नए जिला प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। यह जिम्मेदारी जिला स्तरीय योजना की समीक्षा और निगरानी के लिए सौंपी गई है। कैबिनेट सचिवालय ने बिहार के जिला प्रभारी सचिवों की सूची जारी की है।

Bihar IAS

Bihar IAS Appointment: नीतीश सरकार ने राज्य के 8 वरीय इस को नई जिम्मेदारी सौंप है देर रात मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी करते हुए इन आठों वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया है इसमें 2007 बैच की आईएएस अधिकारी असीमा जैन को सारण सीमा त्रिपाठी को दरभंगा कार्तिकेय धन जी को पूर्वी चंपारण मनोज कुमार को औरंगाबाद प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण मनोज कुमार सिंह को सिवान दीपक आनंद को भागलपुर चंपारण और 2006 बैच के इस दया निधान पांडे को पूर्णिया का प्रभारी सचिव बनाया गया है


बता दें राज्य सरकार ने आठ जिलों के लिए नए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने रात के समय आदेश जारी किया। 2007 बैच की आईएएस अधिकारी आशिमा जैन को सारण, मनोज कुमार को औरंगाबाद, प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण, दीपक आनंद को भागलपुर, मनोज कुमार सिंह को सिवान, सीमा त्रिपाठी को दरभंगा, कार्तिकेय धनजी को पूर्वी चंपारण और 2006 बैच के आईएएस दया निधान पांडेय को पूर्णिया का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। 


Editor's Picks