Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखण्ड के 66 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट
झारखण्ड में होनेवाले चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर जहाँ राजनीतिक दल उम्मीदवारों का नाम तय करने में जुटे हैं। वहीँ भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
RANCHI : झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की सबसे बड़ी भागीदार भारतीय जनता पार्टी ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बता दें की भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में 15.10.2024 को सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 66 नामों को स्वीकृति दी है। जिसमें धनवार से बाबूलाल मरांडी पर पार्टी ने भरोसा जताया है। वहीँ जगन्नाथपुर से गीता कोढा को टिकट दिया गया है। देखें लिस्ट
Editor's Picks