Bihar News: श्री बाबू की जयंती कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी में हुई बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में 21 अक्टूबर को आयोजित है जयंती समारोह
Bihar News: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह हर वर्ष सूबे के पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण सिंह की जयंती कार्यक्रम आयोजित करते हैं. कार्यक्रम की तैयारी के क्रम में वे बिहार भर में भ्रमण करते हैं और लोगों को पटना आने का न्योता देते हैं. 21 अक्टूबर को पटना में श्री बाबू की जयंती है. इसे लेकर आज मोतिहारी में एक बैठक आयोजित की गई।
बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह 21 अक्टूबर अखिको पटना में आयोजित होने वाली है. इसको लेकर आज रविवार को बेलवनवा निवासी ललन राय के आवास पर सतयाशरण यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया की प्रति वर्ष की भातिं इस साल भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 21 को पटना में आयोजित किया जायेगा. जयंती समारोह में जिले से हजारों की संख्या में लोग शामिल होगे. बैठक में मुखिया राकेश मिश्रा, विजय कुमार रंजन , रविन्द्र कुशवाहा, ईमाम हुसैन, हरि किशोर सिंह, नेता रविरंजन, सुरेश मिश्र, नवीन जी, नीरज शर्मा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.