Bihar Teacher News: दो गुरूजी के बीच ऐसा 'मल्ल युद्ध' देखा है ? गाली-गलौज...लात-घूसे...चप्पल-जूते...पटका-पटकी, शिक्षकों के युद्ध कौशल देख दंग रह जाएंगे, जी हां.. ये बिहार के ही शिक्षक हैं

दो शिक्षकों के बीच ऐसी लड़ाई, कभी-कभी ही इस तरह की तस्वीर दिखाई पड़ती है. बीच सड़क पर दो शिक्षकों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो शिक्षक एक-दूसरे को पीट रहे हैं

Bihar Teacher News,nalanda viral video, teacher news, bihar samachar, today bihar news, nalanda news, bihar education department
दो शिक्षकों के बीच हो रहे पटका-पटकी की तस्वीर - फोटो : Self

Bihar Teacher News: आपने शिक्षकों के बीच ऐसा मल्ल युद्ध देखा है, शायद ही कोई देखा होगा. लेकिन बिहार के शिक्षक अब बच्चों के पढ़ाने के साथ-साथ मल्ल युद्ध भी कर रहे हैं. गाली-गलौच से शुरू होकर सड़कों पर पटका-पटकी भी कर रहे हैं. शिक्षकों के मल्ल युद्ध का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो शिक्षक पटका-पटकी कर रहे हैं. वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह 22 अक्टूबर की है. 

मल्ल युद्ध के पीछे क्या थी वजह....

शिक्षकों की भिडंत का वायरल हो रहा वीडियो नालंदा के हिलसा का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पटका-पटकी कर रहे दोनों शिक्षक रामबाबू हाई स्कूल के हैं. मारपीट के पीछे की जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है. स्कूल का ताला खोलने को लेकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि पहले गाली-गलौच रूपी श्लोक से शुरू होकर पटका-पटकी तक होने लगा. बताया जाता है कि सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल के कुछ शिक्षक और बच्चे पहुंच गए थे. तब तक विद्यालय का गेट नहीं खुला था. इसी दौरान रामबाबू हाई स्कूल में कार्यरत सामाजिक विज्ञान के शिक्षक रविंद्र प्रसाद पहुंच गए. फिर विज्ञान के शिक्षक अवधेश प्रसाद भी पहुंचे. दोनों के बीच ताला खोलने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों शिक्षक आपस में भिड़ गए. गाली-गलौज से शुरूआत होकर लात-घूसे..चप्पल-जूते और पटका-पटकी के बाद युद्ध का समापन हुआ। मौके पर मौजूद स्कूल के अन्य शिक्षक बीच-बचाव करते रहे, लेकिन दोनों शिक्षक कहां मानने वाले थे. युद्ध का पलड़ा कभी एक तरह तो कभी दूसरी तरफ भारी होते रहा. बड़ी मुश्किल से पटका-पटकी को कंट्रोल किया गया. दो गुरूजी की पटका-पटकी का वीडियो भी बन गया, जिसे अब वायरल किया जा रहा है.  

शिक्षा का मंदिर ही जब जंग का अखाड़ा बन जाए और उसके योद्धा स्कूल के शिक्षक हो जाएं तो फिर कहना ही क्या है, बच्चों का भविष्य का तो भगवान ही मालिक है.  स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया था कि लड़ाई के दिन हम अवकाश पर थे. शिक्षकों के बीच झगड़ा होने का मामला संज्ञान में आया है, लेकिन कारण पता नहीं चल सका है.

Editor's Picks