DFCCIL ने 642 पदों पर भर्ती के लिए जारी की आवेदन प्रक्रिया, जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और MTS के लिए करें आवेदन

रेल मंत्रालय की कंपनी DFCCIL ने जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 642 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार DFCCIL की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्र और शैक्षिक योग्यता

DFCCIL ने 642 पदों पर भर्ती के लिए जारी की आवेदन प्रक्रिया, जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और MTS के लिए करें आवेदन

रेल मंत्रालय की कंपनी DFCCIL ने जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 642 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी:

  • जूनियर मैनेजर (फाइनेंस): 03 पद
  • एग्जीक्यूटिव (सिविल): 36 पद
  • एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल): 64 पद
  • एग्जीक्यूटिव (सिग्नल, टेलीकम्यूनिकेशन): 75 पद
  • MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ): 464 पद

आवेदन की पात्रता:

  • उम्र सीमा: 18 से 30 वर्ष (MTS के लिए 33 वर्ष तक)
  • शैक्षिक योग्यता: जूनियर मैनेजर (फाइनेंस) के लिए CA/CMA फाइनल परीक्षा पास, सिविल एग्जीक्यूटिव के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा आवश्यक।

आवेदन शुल्क:

  • जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव: ₹1000
  • MTS: ₹500
  • SC/ST/PH: निशुल्क

चयन प्रक्रिया:

  • CBT 1 और CBT 2 परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट
  • MTS के लिए PET (Physical Efficiency Test)

इस भर्ती में सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को ¼ नेगेटिव मार्किंग के साथ परीक्षा का सामना करना होगा। DFCCIL में करियर बनाने का यह बेहतरीन मौका है, इसलिए जल्द आवेदन करें!

Editor's Picks