JEE Mains 2025: NTA ने छात्रों को दी राहत, आवेदन में नाम मिसमैच की समस्या का किया समाधान

जेईई मेन्स 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। कई छात्रों को आवेदन भरने में समस्या आ रही थी क्योंकि उनके आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में नाम अलग थे। एनटीए ने इस समस्या का समाधान करते हुए एक नया विकल्प दिया है।

JEE Mains

जेईई मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है, और अंतिम तिथि 22 नवंबर तय की गई है। हालांकि, कई छात्रों को आवेदन के दौरान नाम की स्पेलिंग में मिसमैच की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का हल देते हुए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक नई एडवाइजरी जारी की है जिससे ऐसे छात्रों को बड़ी राहत मिली है, जिनके नाम आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट में अलग-अलग हैं।

पहले, इन छात्रों का डेटा मेल नहीं खा रहा था, जिससे फॉर्म पूरा नहीं हो पा रहा था। अब एनटीए ने स्पष्ट किया है कि दोनों डॉक्यूमेंट्स में नाम का मेल होना अनिवार्य नहीं है। इस नए प्रोसेस में आधार कार्ड के साथ-साथ एजुकेशनल सर्टिफिकेट में लिखा नाम भी कैप्चर किया जाएगा, जिससे फॉर्म आसानी से भरा जा सकेगा।


छात्रों की शिकायत पर किया बदलाव

एनटीए ने यह बदलाव छात्रों की शिकायतों के बाद किया है। कई छात्रों ने बताया कि उनके 10वीं सर्टिफिकेट और आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने के कारण फॉर्म पूरा नहीं हो पा रहा था। नए निर्देश के अनुसार, यदि आधार वेरिफिकेशन में नाम मिसमैच होता है, तो छात्र मैसेज को क्लोज कर सकते हैं, जिससे नया विंडो खुलेगा। यहां पर छात्र अपने आधार कार्ड में दर्ज स्पेलिंग वाला नाम भर सकेंगे।


5.50 लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन

जेईई मेन के लिए अब तक 5.50 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन कर लिया है, लेकिन विभिन्न समस्याओं के कारण आवेदन की रफ्तार धीमी रही है। आवेदन की अंतिम तिथि में अब केवल नौ दिन शेष हैं। छात्र 22 नवंबर तक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन 2025 के सेशन-1 की परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा।


महत्वपूर्ण सूचना

छात्रों को सलाह दी गई है कि आवेदन फॉर्म में कोई भी त्रुटि न हो, इसलिए वे ध्यानपूर्वक सभी जानकारियां भरें। एनटीए के इस बदलाव से नाम की स्पेलिंग के कारण आ रही समस्या अब हल हो गई है, जिससे छात्रों को फॉर्म भरने में आसानी होगी

Editor's Picks