PLANE CRASH - लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त, 72 जानें प्लेन में थी सवार, 50 से ज्यादा लोगों की मौत
PLANE CRASH - लैंडिंग के दौरान जमीन से टकरान के कारण विमान क्रैश हो गया। जिससे प्लेन में लगी आग में 50 के करीब यात्रियों की मौत हो गई। बताया गया कि विमान रूस जा रहा था। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
N4N DESK - क्रिसमस के दिन बड़ा विमान हादसा हुआ है। यह हादसा कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास हुआ। जहां अजरबैजान से रूस जा रहा प्लेन लैंडिग के दौरान जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई। विमान में उस समय 67 यात्री और पांच क्रू मेंबर थे। जिसमें कईयों की मौत की बात कही जा रही है। वहीं कजाकिस्तान के अधिकारियों ने 12 लोगों के बचने की जानकारी दी है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
कज़ाख़स्तान के इमरजेंसी मिनिस्ट्री के अनुसार विमान में सवार 25 लोग इस घटना में बचे हैं जिनमें से 22 को अस्पताल ले जाया गया है> जिसमें 12 लोगों के बचने की बात कही जा रही है। विमान में आग उस वक्त लगी, जब वह नीचे की ओर आ रहा था इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
अजरबैजान एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा है कि एम्ब्रेयर 190 एयरक्राफ्ट, जिसका फ्लाइट नंबर J2-8243 था, बाकू से चेचन्या के लिए निकला था।
लेकिन घने कोहरे के कारण विमान का रूट डायवर्ट करना पड़ा। कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि वह घटना के हर संभव पहलू की जांच कर रहे हैं।माना जा रहा है कि हादसे के पीछे कोई तकनीकी गड़बड़ रही होगी।