shah rukh khan death threat - सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को मिली धमकी, फोन कर मांगी फिरौती, पुलिस ने शुरू की जांच
shah rukh khan death threat - सलमान खान के बाद शाहरुख खान को भी फिरौती के लिए धमकी दी गई है। धमकी देनेवाले ने शाहरुख से करोड़ो की मांग की है। पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
DESK - फिल्मी सितारों को फिरौती के लिए धमकी दिये जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक सलमान खान को फिरौती के लिए धमकी दी जा रही थी। अब किंग खान शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। शाहरुख को यह धमकी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मिली है। जिसमें ब्रांदा पुलिस ने फैजान खाना नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक कॉल पर धमकी मिली है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया है। सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम जांच के लिए रायपुर गई है।
कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दें. नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल को काट दिया। मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का मामले में है। धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
बढ़ सकती है शाहरूख की सिक्योरिटी
शाहरुख के नाम की धमकी भरी कॉल के बाद माना जा रहा है कि शाहरुख खान की सिक्योरिटी में भी इजाफा किया जाएगा। सुपरस्टार के घर मन्नत की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। कुछ दिन पहले भी पुलिस ने मन्नत के बाहर बैरिगेट लगाए हुए थे।