Delhi News - आईएएस और आईपीएस बनानेवाले अवध ओझा अरविन्द केजरीवाल को फिर से बनायेंगे दिल्ली का मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी का थामा दामन
Delhi News - देश के नौजवानों को आईएएस आईपीएस बनाने के टिप्स देनेवाले प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्य़ता ग्रहण की है। उनके पार्टी ज्वाइन करने के बाद इस बात की चर्चा गर्म है की आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी
Delhi News - अगले कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। जिसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव को लेकर सभी पार्टी इस जुगत में है कि सियासत के अलावा दूसरे किसी क्षेत्र के नामचीन व्यक्ति को अपने पाले में लिया जाए। इसी कड़ी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने देश के नौजवानों को आईएएस आईपीएस बनाने के टिप्स देनेवाले प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्य़ता ग्रहण की है। अवध ओझा ने पिछले कई सालों से दिल्ली के कई कोचिंग संस्थानों में शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है
उनके पार्टी ज्वाइन करने के बाद इस बात की चर्चा गर्म है की आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। अवध ओझा के आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की जानकारी आप के सरंक्षक अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेर्टफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि देश के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
रितिक की रिपोर्ट