फ्लिपकार्ट के नाम पर ठगी करने वाले 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 50 एटीएम कार्ड, 40 बैंक पासबुक भी मिले
NAWADA : बिहार का नवादा साइबर अपराधियों का गढ़ बन गया है। यहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध में लिप्त 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह सभी फ्लिपकार्ट के नाम पर लोगों को ठगी करने का काम करते थे। इस कार्रवाई के दौरान साइबर अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि जिले में विगत कुछ दिनों से साइबर थाना को आर्थिक अपराध इकाई द्वारा विभिन्न साईबर अपराधियों के बारे सूचना दी गई। जिसमें कहा गया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर साइबर क्राइमर साइबर अपराध किया जा रहा है। इस सूचना के बाद जिले के एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उक्त स्थानों पर छापेमारी की गई।
इस छापेमारी में जिले समेत राज्य और अंतर्राज्यीय के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर जिले के विभिन्न स्थानों से साइबर गिरोह के 10 सदस्यों को मोबाइल तथा कस्टमर डाटा शीट के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई गई उनसे पूछताछ की गई।
ऐसे संचालित करते थे अपना धंधा
अपराधियों ने अपने बयान में बताया कि उनके द्वारा भोले भाले लोगों से पहले सिम कार्ड खरीद करवाया जाता था, फिर उसी मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट बनवाया जाता था। फिर उनसे सिम कार्ड तथा बैंक अकाउंट और एटीएम लेकर साइबर अपराधियों को एक रकम पर बेच दिया जाता था। उसी सिम तथा अकाउंट नंबर का प्रयोग कर फ्लिपकार्ट से समान ऑर्डर करने वाले कस्टमर को कॉल कर उनके पार्सल की ऑनलाइन भुगतान करने पर डिस्काउंट का प्रलोभन दे कर पैसे की ठगी की जाती थी।
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्त में जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पत्तलबिगहा गांव के स्वर्गीय रामाशीष सिंह का बेटा दीपक कुमार, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के शैलेंद्र सिंह का बेटा राजू रंजन और निशांत कुमार, जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रामसागर सिंह का बेटा अंकुश राज उर्फ आदित्य राज, जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के धनंजय कुमार का बेटा रवि रंजन कुमार उर्फ अंकित कुमार, झारखंड के कोडरमा जिले के ग्राम सानी डिडेबुआ के स्वर्गीय रामेश्वर राणा का बेटा राजेंद्र राणा, नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव के विजय प्रसाद का बेटा अशोक कुमार, झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के कादोडिया गांव के बिहारी महतो का बेटा वीरेंद्र कुमार वर्मा, नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के सकुचीसराय के ओमप्रकाश पंडित का बेटा धीरेंद्र कुमार और नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव पंकज सिंह का बेटा सानू कुमार शामिल है।
पास में मिले 25 चेकबुक
वहीं सभी लोगों के पास से 33 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, 50 एटीएम कार्ड, 40 बैंक पासबुक, 25 बैंक चेक बुक, 80 सिम कार्ड, 35 पेज का कस्टमर डाटा, नगद 95 हजार रुपया और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया है। साइबर थाना के पुलिस ने सभी सामान को जब्त सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
REPORT - AMAN SINHA