गुजरात एसआरएलएम की 11 सदस्यीय टीम ने जीविका दीदी द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र, हेल्प डेस्क का लिया जायजा, कार्यों की जमकर की सराहना
NALANDA : महिला एवं बाल विकास ,गुजरात की टीम के द्वारा राजगीर के आंगनबाड़ी केंद्र बसुवेन, मॉडल आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी के बच्चों के द्वारा गुलाब का फूल देकर ,गुड मॉर्निंग बोलते हुए टीम का स्वागत किया गया। डॉ रणजीत कुमार सिंह , कमिश्नर , आईसीडीएस,गुजरात ने 6 माह की बच्ची का अन्नप्राशन एवं गोद भराई भी किया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले सुधा मिल्क पाउडर और हॉट कुक मील की जानकारी टीम के द्वारा ली गई, आंगनबाड़ी बच्चों के द्वारा बाल गीत भी सुनाया गया। टीम के द्वारा जीविका के कार्यों यथा सदर हॉस्पिटल में दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया गया। टीम में डॉ रणजीत सिंग ,कमिश्नर आईसीडीएस गुजरात,डॉ अंकिता ,संयुक्त निदेशक एवं 11 अन्य गुजरात के पदाधिकारी भी थे।
पूरे निरीक्षण के समय जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आईसीडीएस नालंदा रीना कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,राजगीर कविता कुमारी,सीडीपीओ सदर,रश्मी कुमारी एवं संबंधित लेडी सुपरवाइजर,जीविका के रामपुकार भी उपस्थित थे।
नालंदा से राज की रिपोर्ट