मोतिहारी में 20 वर्षीय युवती की चाकू गोदकर हत्या, घर से 200 मीटर दूर मिला शव, चल रही थी शादी की तैयारी

मोतिहारी में 20 वर्षीय युवती की चाकू गोदकर हत्या, घर से 200 मीटर दूर मिला शव, चल रही थी शादी की तैयारी

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में 20 साल की युवती की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामना आया है। युवती का शव उसके घर से 200 मीटर दूर खेत में मिला है। मृतक की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सिगनरहिया निवासी अब्बास राय की 20 वर्षीय बेटी सूफियाना खातून के रूप में हुई है। 

घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव की है। परिजनों ने बताया कि बीती रात हम लोग खाना पीना खाकर सभी सो गए, अचानक कब उठ कर वह घर से बाहर गई या कोई उसे उठा कर ले गया पता नहीं चला,। सुबह में जब जागे तो वह घर में नहीं थी, लगा कि शौच के लिए गई होगी, तब तक पता चला कि एक लड़की की चाकू मारकर हत्या कर शव को फेंका हुआ है।

शादी हो गया था पक्का

परिजनों ने बताया कि लड़की की शादी की तैयारी में लगे हुए थे, इसी बीच यह घटना घट गई। जैसे ही लड़की की हत्या की खबर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार को लगी वैसे ही घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं। एफ एस एल की टीम बुला मामले की जांच शुरू कर दी है। 

वहीं, लोगों ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग में लड़की की हत्या हुई होगी। पुलिस का कहना है कि ये जांच का विषय है।


Editor's Picks